scriptSEBI का आदेश, ग्राहकों के पैसे पर ब्रोकर्स नहीं दे सकेंगे बैंक गारंटी | SEBI bans brokers from giving bank guarantee on customers money | Patrika News
फाइनेंस

SEBI का आदेश, ग्राहकों के पैसे पर ब्रोकर्स नहीं दे सकेंगे बैंक गारंटी

SEBI’s New Order: सेबी ने हाल ही में एक आदेश पारित किया है। इस आदेश के अनुसार अब ब्रोकर्स ग्राहकों के पैसे पर बैंक गारंटी नहीं दे सकेंगे।

Apr 27, 2023 / 11:25 am

Tanay Mishra

sebi.jpg

SEBI

देश में ब्रोकर्स का बिज़नेस काफी फैला हुआ है। ब्रोकर्स अलग-अलग तरह से पैसे कमाते हैं। इन्हीं में एक तरीका है ग्राहकों के पैसे पर बैंक गारंटी देना। ब्रोकर्स ग्राहकों के पैसे पर बैंक गारंटी देकर काफी पैसे कमाते हैं। ऐसे में कई बार ब्रोकर्स द्वारा ग्राहकों के पैसे का दुरुपयोग भी किया जाता है। इसी बात को देखते हुए हाल ही में सेबी ने एक बड़ा कदम उठाया है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने हाल ही में आदेश देते हुए कहा है कि ब्रोकर्स अब बैंक गारंटी देने के लिए ग्राहकों के पैसे का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।


कब से लगेगा प्रतिबंध?

सेबी के आदेश के अनुसार ब्रोकर्स के ग्राहकों का पैसा बैंक गारंटी देने में इस्तेमाल करने पर अगले महीने की शुरुआत से यानी कि 1 मई, 2023 से प्रतिबंध लगेगा। इतना ही नहीं, सेबी के आदेश के अनुसार ग्राहकों के पैसे पर दी गई मौजूदा सभी गारंटी 30 सितंबर तक निरस्त कर दी जाएंगी।

जोखिम से बचेगा ग्राहकों का पैसा

सेबी ने यह आदेश ग्राहकों के पैसे को जोखिम से बचाने और इसके दुरुपयोग को रोकने के लिए जारी किया है। स्टॉक मार्केट की प्रकृति जोखिमभरी होती है। ऐसे में ग्राहकों के पैसे पर ब्रोकर्स द्वारा बैंक गारंटी देने से उनका पैसा जोखिम में आता है। साथ ही इसके दुरुपयोग की आशंका भी रहती है।

फिलहाल ब्रोकर्स और अन्य बिचौलिये ग्राहकों के पैसे को बैंकों के पास गिरवी रखते हैं, जो बदले में बड़ी रकम के लिए क्लियरिंग कॉरपोरेशन को मंजूरी देने की गारंटी देते हैं। इससे ग्राहकॉं का पैसा जोखिम में रहता है। सेबी के आदेश से यह जोखिम दूर होगा।

bank_guarantee.jpg


अब होगी निगरानी

सेबी ने अपने आदेश में स्टॉक एक्सचेंजों और क्लियरिंग कॉरपोरेशंस को व्यवस्थित तरीके से ग्राहकों के पैसे पर ब्रोकर्स द्वारा दी जाने वाली बैंक गारंटी को बंद करने की निगरानी करने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें

स्टार्टअप्स की सरकार से गुहार, कहा – ‘एंजेल टैक्स खत्म करो या फिर कम’




Hindi News / Business / Finance / SEBI का आदेश, ग्राहकों के पैसे पर ब्रोकर्स नहीं दे सकेंगे बैंक गारंटी

ट्रेंडिंग वीडियो