फाइनेंस

SBI में है खाता तो आपके लिए बड़ी खबर, 1 जनवरी से बदलने जा रहा ये नियम

SBI के नए नियम के तहत बैंक वन टाइम पासवर्ड आधारित कैश विदड्रॉल सिस्टम शुरू करने जा रहा है।

Dec 27, 2019 / 06:52 pm

manish ranjan

SBI Reduced FD Interest Rates

नई दिल्ली। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI ) 1 जनवरी से एटीएम ( ATM ) से कैश निकालने के तरीके में बदलाव करने जा रहा है। नए नियम के तहत बैंक वन टाइम पासवर्ड आधारित कैश विदड्रॉल सिस्टम शुरू करने जा रहा है।
ये भी पढ़ें: शहरी लोगों के लिए बेरोजगारी सबसे बड़ी चिंता, सर्वे में हुआ खुलासा

1 जनवरी से लागू होगा नियम

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का यह नया नियम 1 जनवरी, 2020 से शुरू होगी। इसके तहत रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक एटीएम से कैश निकालने के लिए आपको बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी बताना होगा। यह नियम 10 हजार रुपये से ज्यादा के कैश ट्रांजैक्शन पर लागू होगा। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बकायदा ट्वीट कर इस ग्राहकों को इस बात की जानकारी दी है।
ये भी पढ़ें: Share Market Closing: 411 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स, Nifty में भी 119 अंकों की तेजी

ऐसे काम करेगा नया सिस्टम

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के इस नए नियम के तहत आपको एटीएम से पैसे निकालते समय बैंक आपके मोबाइल पर एक ओटीपी भेजेगा। अगर आप किसी और एटीएंम से पैसा निकालेंगे तो यह नियम काम नही करेगा।
इसलिए लाया गया नया नियम

दरअसल फर्जी कार्ड्स के जरिए होने वाले अवैध ट्रांजैक्शन को रोकने के लिए बैंक ने यह कदम उठाया है। क्योंकि आए दिन बैंक के पास इस तरह की शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही थी।

Hindi News / Business / Finance / SBI में है खाता तो आपके लिए बड़ी खबर, 1 जनवरी से बदलने जा रहा ये नियम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.