अगर Fixed Deposit पर चाहते हैं 8.4% का ब्याज तो यहां करें निवेश, ये है पूरी Details
क्या है मोरेटोरियम ऑफर?
कोरोना महामारी को देखते हुए एसबीआई ने लोन रिस्ट्रक्चरिंग पॉलिसी पेश की है। इस पॉलिसी के तहत कर्जदार 24 महीने तक लोन मोरेटोरियम का लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि कोरोना संकट के कारण लोग ईएमआई का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। मोरेटोरियम पीरियड के दौरान आपको कर्ज पर EMI का भुगतान नहीं करना पड़ता है। हालांकि, इसका यह मतलब नहीं है कि आपकी ईएमआई की किस्ते कम हो जाएगी।
किसे मिलेगा इसका लाभ
एसबीआई ने मोरेटोरियम पॉलिसी के तहत कुछ कुछ शर्तें भी रखी हैं। इस योजना के पात्र होने पर ही आपको लाभ मिलेगा। बैंक ने लोन रिचट्रक्टर करने के लिए पोर्टल लॉन्च किया हैं, जिसके जरिए ग्राहक अपने एलिजिबिलिटी चेक कर सकते हैं। बैंक ने कहा है कि जिन ग्राहकों ने 1 मार्च 2020 से पहले लोन दिया है और लॉकडाउन के दौरान भी डिफॉल्ट्स नहीं हुए हैं। वो इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि अगर आप लोन मोरेटोरियम का लाभ उठाते हैं तो आपके लोन की मियाद बढ़ जाएगी।
POMIS, KVP, NSC, Saving पर मिल रहा 7% तक का ब्याज, कम निवेश में मिलेगा डबल फायदा
कितना लगेगा चार्ज
हालांकि, इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको चार्ज भी देना होगा। इस योजना के तहत आपको कोई मासिक किस्त नहीं देनी होगी। लेकिन, इस अवधि के खत्म होने के बाद आपको सामान्य से 0.35 फीसदी ज्यादा ब्याज देना होगा। इस स्कीम को लेकर SBI के एमडी ( रिटेल व डिजिटल बैंकिंग ) सीएस सेठी ने कहा कि ग्राहक एसबीआइ के पोर्टल से अपनी योग्यता जान सकेंगे। इसके लिए ग्राहकों को फरवरी, 2020 से पहले अपनी आमदनी और वर्तमान की आमदनी का भी ब्यौरा देना होगा।