लगातार पांचवें दिन Petrol और Diesel पर महंगाई जारी, 60 पैसे प्रति लीटर का हुआ इजाफा
सीएफओ पद के लिए यह योग्यताएं होना जरूरी
– आवेदनकर्ता के पास वित्तीय मामलों में एक अप्रैल 2020 तक न्यूनतम 15 साल का अनुभव होना चाहिए।
– उन उम्मीदवारों को तरजीह दी जाएगी जिनके पास लेखा और कर मामलों, बैंक एवं बड़ी कंपनियों, सार्वजनिक उपक्रमों एवं वित्तीय संस्थानों में काम करने का अनुभव हो।
– बैंक या वित्तीय संस्थानों मे सीनीयर मैनेजमेंट में काम से कम पांच साल का और कुल कुल 15 साल में 10 साल का अनुभव होना जरूरी है।
SBI के बाद BoB ने दी राहत, जानिए कितना सस्ता किया Home Loan
तीन साल का होगा बांड
– इस नौकरी के लिए तीन साल तक का बांड होगा।
– सालाना पैकेज सीटीसी और अन्य सुविधाओं को लेकर 75 लाख रुपए से लेकर एक करोड़ रुपए तक होगी।
– एसबीआई के चेयरमैन का वेतन 2018-19 में 29.5 लाख रुपए था।
– यह पहली बार है जब बैंक बाहर से सीएफओ की नियुक्ति कर रहा है।
– अबतक बैंक के अंदर के ही अधिकारी यह जिम्मेदारी संभालते थे।
– फिलहाल बैंक के सीएफओ सी वेंकट नागेश्वर हैं जो उप प्रबंध निदेशक हैं।
Indian Economy के लिए राहत की खबर, Fiscal Year 2021-22 में 9.5 फीसदी रह सकती है GDP
इस पद के लिए भी मांगे हैं आवेदन
इसके अलावा एसबीआई की ओर से डाटा प्रोटेक्शन ऑफिसर पद के लिए भी आवेदन मांगे है। बैंक की ओर से अभ्भी तक इस पद की सैलरी के बारे में खुलासा नहीं किया है। बैंक का कहना है कि योग्य कैंडीडेट के लिए सैलरी कोई बड़ा फैक्टर नहीं है। आपको बता मौजूदा समय में देश में लॉकडाउन का माहौल है। लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ रहा है। ऐसे में एसबीआई के एक करोड़ रुपए सैलरी की नौकरी निकालना देश के लिए अच्छे संकेत हैं।