नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छी खबर, Labour Ministry ने जारी किया नया Twitter Handle
ऐसे मिलेगा Loan Moratorium का फायदा
एसबीआई की ओर जारी बयान के अनुसार बैंक ने अपने सभी लोन लेने वाले ग्राहकों को मैसेज के माध्यम से मोराटोरियम यूज करने और ना करने की जानकारी दे दी है। एसबीआई की ओर जारी जानकारी के अनुसार अगर कोई बैंक कर्जधारक मोराटोरियम का इस्तेमाल करना चाहता है तो वर्चुअल मोबाइल नंबर पर यस टाइप करके भेजना होगा। यह रिप्लाई कस्टमर को बैंक की ओर से एसएमएस आने के पांच दिनों के अंदर भेजना होगा। बैंक के अनुसार वो 85 लाख योग्य कस्टमर तक पहुंचकर इस मंजूरी को हासिल करेगा।
Corona Crisis के बीच करीब 50 पैदा होंगे नए रोजगार, Tamilnadu Govt ने उठाया बड़ा कदम
बाकी बैंक भी कर सकते हैं घोषणा
लोन मोराटोरियम बढ़ाने का फैसला अभी तक एसबीआई ने ही लिया है। आने वाले दिनों में बाकी सरकारी बैंक भी इसे बढ़ा सकते हैं। वहीं दूसरी ओर प्राइवेट बैंक भी कुछ शर्तों के साथ लोन मोराटोरियम को बढ़ाने का फैसला ले सकते हैं। जानकारों की मानें तो भले ही सरकार की ओर से कोरोना वायरस लॉकडाउन में ढील दी हो, लेकिन लोगों के कमाई के साधन काफी सीमित हो गए हैं। लोगों की आर्थिक हालत सुधरने में और वक्त लग सकता है। ऐसे में आरबीआई द्वारा घोषित लोर मोराटोरियम की सुविधा काफी राहत भरी है।