कैसे पाएं अपने Tax Refund का रुपया, Income Tax Department ने बताया तरीका
एसबीआई ने एफडी पर ब्याज दरें की कम
– एसबीआई ने ग्राहकों के लिए ब्याज दरों को 3.3 फीसदी से कम करके 2.9 फीसदी कर दिया है।
– सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें 3.8 फीसदी से घटाकर 3.4 फीसदी कर दिया है।
– पिछले सप्ताह एफडी पर भी बढऩे वाली ब्याज दरों को घटाने का ऐलान किया था।
– इस दौरान हर अवधि की हुई एफडी पर ब्याज दरों को 0.40 फीसदी तक घटा दिया था।
– एसबीआई ने 1 से 2 साल तक की एफडी पर भी नई ब्याज दरें लागू की हैं।
– बैंक ने आम ग्राहकों के लिए ब्याज दरें 5.5 फीसदी से घटाकर 5.1 फीसदी कर दिया हैं।
– सीनियर सिटीजन के लिए यही ब्याज दरें 6 फीसदी से कम करके 5.6 फीसदी कर दी हैं।
– 2 से 3 साल तक की एफडी पर भी बैंक ने नई ब्याज दर की घोषणा करते हुए ब्याज दर 5.5 फीसदी से कम करके 5.1 फीसदी तक कर दिया है।
– सीनियर सिटीजन के लिए ये ब्याज दरें 6 फीसदी से गिराकर 5.6 फीसदी तक कर दिया है।
– 3 से 5 साल तक की एफडी कराने वालों पर नई ब्याज दरों के मुताबिक इसे 5.7 फीसदी से घटाकर 5.3 फीसदी कर दिया है।
– सीनियर सिटीजन के लिए इस ब्याज दर को 6.2 फीसदी करके 5.8 फीसदी कर दिया है।
– बैंक ने 5 से 10 साल तक की एफडी कराने वालों पर भी ब्याज दरों को 5.7 फीसदी से कम करके 5.4 फीसदी तक कर दिया है।
– सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें 6.5 फीसदी से घटाकर 6.2 फीसदी तक कर दिया है।