इससे पहले एसबीआई ने भी रिसेट फ्रिक्वेंसी को एक साल से घटाकर छह महीना किया है। फिलहाल SBI का एक साल का MCLR 7 फीसदी और छह महीने का MCLR 6.95 फीसदी है। इससे अब ग्राहकों को पहले से कम लागत पर लोन मिल सकेंगे।
SBI Car Loan Interest: अब सस्ती ब्याज दर पर मिलेगा कार लोन, घर बैठे ऐसे करें Apply
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की नई दरें
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की नई दरें सोमवार से लागू हो गई है। बैंक के मुताबिक, एक साल और छह माह के कर्ज पर एमसीएलआर क्रमश: 7.40 फीसदी से घटाकर 7.30 फीसदी और 7.30 फीसदी से 7.25 फीसदी की गई है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने एक दिन के, एक माह और तीन माह के कर्ज के लिए एमसीएलआर संशोधित कर क्रमश: 6.80 फीसदी, 7 फीसदी और 7.20 फीसदी किया है।
इंडियन ओवरसीज बैंक की नई दरें
इंडियन ओवरसीज बैंक ने कहा है कि सभी अवधि के लोन के लिए एमसीएलआर 0.10 फीसदी तक घटाया गया है। बैंक की एक साल के कर्ज की एमसीएलआर 7.55 फीसदी की गई है, जो पहले 7.65 थी, तीन माह और छह माह की एमसीएलआर घटा कर क्रमश: 7.45 फीसदी और 7.55 की गई है। बैंक ने बताया कि नई दरें 10 सितंबर से लागू हो जाएगी।
सस्ता मिलेगा लोन
बता दें कि बैंक MCLR लिंक्ड लोन को एक साल की रिसेट फ्रिक्वेंसी के साथ ऑफर करते हैं, जिससे ग्राहकों को लोन के बाद बैंक की MCLR में कटौती का फायदा EMI में कटौती का फायदा मिलने में ज्यादा समय लगता है।