होम लोन पर मिलेगी खास छूट
आपको बता दें कि अगर आप एसबीआई से होम लोन लेते हैं तो आपको 8.05 फीसदी की दर से ब्याज चुकाना होगा और ब्याज की यह दरें 1 सितंबर से लागू हो जाएंगीं। यानी आप बैंक के इस ऑफर का फायदा 1 सितंबर से उठा सकते हैं। बैंक अप्रैल 2019 से ब्याज दर 35 बीपीएस तक घटा चुका है। हाल ही में बैंक ने अपने एमसीएलआर में भी कटौती की है, जिसका सीधा फायदा ईएमआई चुकाने वाले ग्राहकों को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: किसानों के लिए मोदी सरकार ने खोले खजाने, अब से प्रति हेक्टेयर मिलेंगे 50 हजार रुपये
कार लोन में भी मिलेगी राहत
इसके अलावा कार लोन लेने वाले लोगों के लिए बैंक ने प्रोसेसिंग फीस माफ कर दी है। यानी अगर आप बैंक की ओर से इस समय कार लोन लेते हैं तो आपको प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी। कार लोन के लिए ग्राहकों को अब 8.70 फीसदी की दर से सालाना ब्याज चुकाना होगा। बैंक ने कार लोन की ब्याज दरों में भी कटौती कर दी है। वहीं, अगर आप ऑनलाइन कार लोन अप्लाई करते हैं तो आपको 25 बीपीएस की एकस्ट्रा छूट मिलेगी, लेकिन इस छूट का लाभ लेने के लिए आपको योनो एप या फिर बैंक की बेवसाइट का प्रयोग करना होगा।
पर्सनल लोन वालों के लिए है खास ऑफर
फेस्टिव सीजन को देखते हुए बैंक ने इस बार पर्सनल लोन देने वालों के लिए एक खास ऑफर निकाला है। इस ऑफर में अगर आप 20 लाख रुपये का लोन लेते हैं तो आपको 10.75 फीसदी की दर से ब्याज चुकाना होगा। इसके अलावा इसकी रीमेंट समय सीमा को भी बढ़ाकर 6 साल कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: लोन रखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, IBC के तहत छोटे कर्जधारकों का माफ होगा लोन
सैलरी खाते से भी मिलेगा लोन
सैलरी खाते से लोन लेने वाले कस्टमर्स अगर YONO ऐप के जरिए लोन लेते हैं तो उनको सिर्फ 4 क्लिक में बैंक की ओर से 5 लाख रुपए तक का लोन मिल जाएगा और इसके साथ ही उसका प्री अप्रूव्ड डिजिटल लोन भी आप पा सकेंगे।
पढ़ने वाले बच्चों के लिए भी है तोहफा
अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं और लोन लेने के बारे में विचार कर रहे हैं तो एसबीआई के इस फेस्टिव ऑफर का आप भी भरपूर फायदा उठा सकते हैं। यानी अगर आप 50 लाख रुपए से लेकर 1.50 करोड़ रुपए तक का एजुकेशन लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपको 8.25 फीसदी की दर से लोन चुकाना होगा। इसके अलावा एजुकेशन लोन चुकाने की समय सीमा को भी बढ़ाकर अब 15 साल कर दिया गया है।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्ट्री,अर्थव्यवस्था,कॉर्पोरेट,म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App