रुपये में 14 पैसे की उछाल
आज, गुरूवार, 13 अप्रैल को अर्ली ट्रेड में रुपये में 14 पैसे की उछाल दर्ज की गई है। ऐसे में अब अमरीकी डॉलर के सामने रुपये की नई वैल्यू 81.97 हो गई है।
भारत और मलेशिया के बीच अब रुपये में हो सकता है व्यापार, भारतीय करेंसी को मिलेगी मज़बूती
एक्सपर्ट्स का क्या है मानना?
वित्तीय वर्ष 2023-24 शुरू होने से पहले देश के कई फाइनेंस एक्सपर्ट्स ने आने वाले समय में देश में रुपये की स्थिति पर बात की थी। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कुछ समय तक रुपये में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है पर आने वाले समय में रुपये में मज़बूती देखने को मिलेगी।
ग्लोबल ट्रेड के लिए रुपये को मिल चुकी है मंज़ूरी
ग्लोबल ट्रेड के विषय में रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India – RBI) ने पिछले साल एक बड़ा फैसला लिया था। रिज़र्व बैंक ने फैसला लिया था कि ग्लोबल ट्रेड (वैश्विक व्यापार) के लिए अब भारतीय रुपये का इस्तेमाल किया जा सकेगा। आरबीआई के इस फैसले के बाद भारत के कई देशों के साथ ग्लोबल ट्रेड के लिए भारतीय रुपये को मंज़ूरी मिली। अब भारत का कई देशों के साथ व्यापार के लिए रुपये के इस्तेमाल पर समझौता भी हो गया है। इससे आने वाले समय में रुपये को तो मज़बूती मिलेगी ही, साथ ही देश की अर्थव्यवस्था में भी तेज़ी आएगी।