आज फिर एक ही दिन में दो बार गिरा रुपये का मूल्य
भारतीय करेंसी रुपये में आज एक बार एक ही दिन में दो बार गिरावट देखने को मिली। अर्ली ट्रेड के समय रुपये में 7 पैसे की गिरावट दर्ज की गई थी। क्लोज़िंग ट्रेड के समय रुपये में उछाल दर्ज होने की उम्मीद जताई जा रही थी। पर वो ही हुआ जो कल हुआ था और क्लोज़िंग ट्रेड के दौरान भी रुपये में गिरावट दर्ज की गई। क्लोज़िंग ट्रेड के दौरान रुपये में 11 पैसे की गिरावट दर्ज की गई। ऐसे में अर्ली ट्रेड और क्लोज़िंग ट्रेड मिलाकर आज रुपये में कुल 18 पैसे की गिरावट दर्ज की गई। इससे कल की ही तरह एक ही दिन में आज भी रुपये में दो बार गिरावट दर्ज की गई।
अमरीकी डॉलर के सामने नया मूल्य
एक ही दिन में दो बार धड़ाम होने की वजह से रुपये के अमरीकी डॉलर के सामने मूल्य में भी गिरावट देखने को मिली। अर्ली ट्रेड के दौरान गिरावट से अमरीकी डॉलर के सामने रुपये का मूल्य 82.11 दर्ज किया गया। वहीं क्लोज़िंग ट्रेड के बाद अमरीकी डॉलर के सामने रुपये का मूल्य 82.22 दर्ज किया गया।