फाइनेंस

सरकार इस कार्ड पर देती है 10 लाख रुपये, बनवाने का ये है तरीका

RuPay कार्ड पर मुफ्त में मिलता है 10 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस।
पांच अलग-अलग वैरिएंट्स में आते हैं ये कार्ड।
सभी तरह के एक्सिडेंटल कवर की मिलती है सुविधा।

Aug 19, 2019 / 02:25 pm

Ashutosh Verma

Accused arrested for cheating with mobile app

नई दिल्ली। आमतौर पर हम सब अपने एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कैश निकालने या फिर शॉपिंग के लिए ही करते हैं। हमें इसके अन्य इस्तेमाल के बारे में नहीं पता है। अगर आपके पास भी RuPay का एटीएम कार्ड है तो आप खुश हो सकते हैं, क्योंकि RuPay के एटीएम कार्ड आपके मुसीबत में बहुत काम आ सकता है। दरअसल, RuPay के इस एटीएम कार्ड पर आपको फ्री में 10 लाख रुपये का इंश्योरेंस मिलता है।

ये हैं रुपे कार्ड के पांच वैरिएंट्स

RuPay कार्ड के कुल पांच वैरिएंट्स जारी किये जाते हैं, जिनका नाम रूपे क्लासिक डेबिट कार्ड, रूपे क्लासिक क्रेडिट कार्ड, रूपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड, रूपे प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड और RuPay सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड है। मौजूदा समय में वीजा या मास्टर कार्ड ही सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन, इन दोनों कार्ड के लिए हमें एक तय फीस चुकानी होती है। ये दोनों कंपनियां विदेशी हैं। ऐसे में रुपे कार्ड एक बेहतर विकल्प है, जो घरेलू कंपनी है।

यह भी पढ़ें – टैक्स भरने में होगी सहूलियत, बिना झंझट कुछ ही मिनट में जमा कर सकेंगे आयकर

विदेशों में इस्तेमाल करने पर मिलने हैं ये फायदे

अन्य काड्र्स के मुकाबले रुपे का यह कार्ड काफी सस्ता होता है। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई ने इसकी पहल की है। इस कार्ड के जरिये क्लेम की जाने वाली रकम भी एनपीसीआई ही देती है। यदि आप विदेश में इस कार्ड का उपयोग करते हैं तो एटीएम में इस्तेमाल करने पर 5 फीसदी कैशबैक और पीओएस मशीन के जरिये इस्तेमाल करने पर 10 फीसदी का कैशबैक भ मिलता है।

आपके कैसे ले सकते हैं यह कार्ड

भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक समेत सभी प्रमुख सरकारी बैंक यह कार्ड जारी करते हैं। एचीडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक समेत कई अन्य प्राइवेट बैंक भी इस कार्ड को जारी करते हैं। रुपे अपने क्लासिक, प्लेटिनम और प्रधानमंत्री जनधन योजना समेत सभी काड्र्स पर पर्सनल एक्सिडेंट इंश्योरेंस और पर्मानेन्ट डिसएबिलिटी कवर ऑफर करता है। पर्सनल एक्सिडेंट कवर में सभी तरह के एक्सिडेंट से होने वाले नुकसान शामिल होता है। सभी रुपे कार्डहोल्डर इस इंश्योरेंस कवर के हकदार होते हैं।

यह भी पढ़ें – टिम कुक से सहमत हुए डोनाल्ड ट्रंप, कहा – टैरिफ के बीच प्रतिस्पर्धा का फायदा उठा सकता है सैमसंग

क्या है शर्त

इस कार्ड के जरिये कवर मिलने वाले शख्स की उम्र 5 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक की होती है। यदि आपके पास रुपे प्लेटिनम कार्ड है और आप क्लेम करते हैं तो शर्त ये है कि आपको पिछले 45 दिनों कम से कम एक बार इस कार्ड का सफल उपयोग करना होगा। वहीं, रुपे क्लासिक कार्ड के लिए यह अवधि पिछले 90 दिनों के लिए होती है।

Hindi News / Business / Finance / सरकार इस कार्ड पर देती है 10 लाख रुपये, बनवाने का ये है तरीका

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.