‘पेंशन फंड रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी’ (PFRDA) ने अप्रैल में बैंकों को APY के तहत 30 जून तक पैसा न काटने का निर्देश दिया था। अब PFRDA ने 1 जुलाई से ऑटो डेबिट शुरू करने का निर्देश दिया है, इस स्कीम के सब्सक्राइबर्स को मेल के जरिए यह बात बताई गई है।
नहीं ली जाएगी पेनॉल्टी – हालांकि PFRDA ने मेल में स्पष्ट लिखा है कि ‘अगर अप्रैल 2020 से अगस्त 2020 के लिए आपका नॉन-डिडक्टेड APY योगदान रेग्युलराइज्ड नहीं है तो उनसे पेनाल्टी नहीं वसूला जाएगा।‘
5 साल में 2.2 लोग जुड़े- पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा 2015 में शुरू की गई अटल पेंशन योजना से पिछले पांच सालों में लगभग 2.2 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़े हैं। ये किसी भी योजना के लिए एक बहुत बड़ा आंकड़ा है। सब्सक्राइबर्स की बात करें तो अकेले पिछले वित्त वर्ष में योजना से करीब 70 लाख सब्सक्राइबर्स जुड़े हैं।