ये है नोट की खासियत 100 रुपए के नए नोट की तरह 20 रुपए के नए नोट पर भी एेतिहासिक इमारत का फोटो लगाया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 20 रुपए के नए नोट पर यूनेस्को की ओर से विश्व धरोहर के रूप में प्रचलित महाराष्ट्र की अजंता की गुफाओं का फोटो होगा। नया नोट पुराने नोट के मुकाबले करीब 20 फीसदी छोटा होगा। 20 रुपए के नए नोट को भी नोटबंदी के बाद जारी किए गए अन्य नोटों की तरह आधुनिक सुरक्षा फीचर्स के साथ तैयार किया जा रहा है। 20 रुपए के नए नोट में पुराने के मुकाबले मुख्य बदलाव रंग और स्मारक का ही है।
रंग को लेकर फंसा है पेंच 20 रुपए का नया नोट जारी करने को लेकर आरबीआई ने पूरी तैयारी कर ली हैं, बस रंग को लेकर पेंच फंसा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरबीआई में गहरे लाल रंग और धानी रंग को लेकर विचार चल रहा है। आरबीआई को इन दोनों रंगों में से एक का चुनाव करना है। जैसे ही रंग का चयन हो जाएगा। नोट की प्रिंटिंग शुरू हो जाएगी। हालांकि, जानकारों का मानना है कि अधिक संभावना गहरे लाल रंग की शेड के नोट जारी होंगे। इस नए नोट में भी स्वच्छ भारत मिशन का लोगो होगा।