फाइनेंस

आरबीआई ने भी मानी बात, भविष्य में महंगाई दर बढ़ोतरी की मिलेगी सौगात

अगले वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में थमने की संभावना
आरबीआई ने बढ़ा दी है 4.62 फीसदी तक महंगाई दर
फरवरी 20 तक सब्जियों की कीमतों में आ सकती है नरमी

Dec 06, 2019 / 11:50 am

Saurabh Sharma

बैंकों की हालत सुधारने के लिए बड़ा कदम, ‘ब्लैक लिस्टेड’ खाताधारकों पर RBI की कड़ी नजर

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ( reserve bank of india ) की मौद्रिक नीति समिति ( Monetary Policy Committee ) ने गुरुवार को कहा कि खाद्य पदार्थों की कीमतों में उछाल से खुदरा महंगाई दर ( retail inflation rate ) में वृद्धि जारी रहने की संभावना है। समिति ने हालांकि उल्लेख किया कि 2020-21 की दूसरी तिमाही से मुद्रास्फीति के लक्ष्य के अंदर रहने की संभावना है। आरबीआई ( rbi ) द्वारा मुद्रास्फीति के लिए लगाई जा रही उम्मीदें महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि गुरुवार को शीर्ष बैंक ने खुदरा कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए प्रमुख उधार दरों को कम करने में अस्थायी ठहराव लेने का फैसला किया था।

यह भी पढ़ेंः- टेलीकॉम शुल्क बढ़ाने के फैसले से बढ़ी आरबीआई की चिंता, महंगाई पर क्या कह गए गवर्नर

समिति ने अपने बयान में कहा, “एमपीसी के निर्णय में मुद्रास्फीति निकट अवधि में बढ़ रही है, लेकिन इसके 2020-21 की दूसरी तिमाही से लक्ष्य के अंदर रहने की संभावना है।” एमपीसी के अनुसार, दूसरी तिमाही के लिए वास्तविक मुद्रास्फीति के परिणाम मोटे तौर पर अनुमानों के अनुरूप विकसित हुए हैं। इनका औसत 3.5 फीसदी है, लेकिन अक्टूबर के लिए मुद्रास्फीति अपेक्षा से बहुत अधिक है।

यह भी पढ़ेंः- शेयर बाजार की शुरुआत तेज, सेंसेक्स 100 अंक ऊपर, निफ्टी 50 12044 अंकों पर

नवंबर में वृहद-आर्थिक आंकड़ों से पता चला है कि खाद्य कीमतों में पर्याप्त वृद्धि ने भारत की अक्टूबर खुदरा मुद्रास्फीति को सितंबर की 3.99 फीसदी के मुकाबले अक्टूबर में 4.62 फीसदी तक बढ़ा दिया है। इन आंकड़ों ने संकेत दिया कि खुदरा मुद्रास्फीति के स्तर ने उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के लिए मध्यम अवधि के लक्ष्य को चार फीसदी तक बढ़ा दिया है। इसके लिए दो फीसदी बढ़ोतरी या गिरावट का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : एक महीने के बाद पेट्रोल हुआ सस्ता, डीजल के दाम में स्थिरता कायम

आरबीआई की मौद्रिक समिति के बयान में कहा गया, “मुद्रास्फीति का ²ष्टिकोण कई कारकों से प्रभावित होने की संभावना है। सब्जियों की कीमतों में उतार-चढ़ाव तत्काल महीनों में जारी रहने की संभावना है। आयात के जरिए आपूर्ति बढ़ाने के लिए सरकार को फरवरी 2020 की शुरुआत में सब्जियों की कीमतों में नरमी लाने में मदद करनी चाहिए।”

यह भी पढ़ेंः- आरबीआई ने लगाया रेपो रेट में कटौती पर ब्रेक, जीडीपी अनुमान 5 फीसदी पर

बयान में कहा गया, “इन कारकों को ध्यान में रखते हुए 2019-20 की दूसरी छमाही के लिए सीपीआई मुद्रास्फीति का अनुमान 5.1-4.7 फीसदी और 2020-21 की पहली छमाही के लिए 4.0-3.8 फीसदी तक संशोधित किया गया है, जिसमें जोखिम काफी हद तक संतुलित है।” आरबीआई ने गुरुवार को एक आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए खुदरा मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने के लिए प्रमुख ब्याज दरों को कम करने में अस्थायी ठहराव लिया है।

Hindi News / Business / Finance / आरबीआई ने भी मानी बात, भविष्य में महंगाई दर बढ़ोतरी की मिलेगी सौगात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.