फाइनेंस

Raksha Bandhan 2020: रक्षाबंधन पर ये Gifts जिंदगी भर आएंगे काम, कमाई के साथ भविष्य भी रहेगा सुरक्षित

-Raksha Bandhan 2020: भाई बहनों ( Brother Sister ) का सबसे बड़ा त्योहार रक्षाबंधन ( Rakhi 2020 ) सोमवार यानी आज मनाया जा रहा है। -रक्षाबंधन पर बहन और भाई एक दूसरे के लिए राखी और गिफ्ट ( Gifts on Raksha Bandhan 2020 ) लेने के साथ रक्षा का वचन भी देते हैं। -आप भाई-बहनों को इंवेस्टमेंट ( Investment ) गिफ्ट्स देकर उनका भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। इससे ना सिर्फ आपका भविष्य सुरक्षित होगा, बल्कि आपको अच्छा रिटर्न भी मिलेगा।

Aug 03, 2020 / 11:35 am

Naveen

Raksha Bandhan 2020: रक्षाबंधन पर ये Gifts जिंदगी भर आएंगे काम, कमाई के साथ भविष्य भी रहेगा सुरक्षित

नई दिल्ली।
Raksha Bandhan 2020: भाई बहनों ( Brother Sister ) का सबसे बड़ा त्योहार रक्षाबंधन ( Rakhi 2020 ) सोमवार यानी आज मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन पर बहन और भाई एक दूसरे के लिए राखी और गिफ्ट ( Gifts on Raksha Bandhan 2020 ) लेने के साथ रक्षा का वचन भी देते हैं। लेकिन, कोरोना संकट ( Coronavirus ) के कारण इस साल लोग दुविधा में है कि वह अपने भाई-बहन को क्या स्पेशल गिफ्ट दें। हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपके भविष्य में भी बड़े काम आ सकते हैं। आप भाई-बहनों को इंवेस्टमेंट ( Investment ) गिफ्ट्स देकर उनका भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। इससे ना सिर्फ आपका भविष्य सुरक्षित होगा, बल्कि आपको अच्छा रिटर्न भी मिलेगा।

गिफ्ट करें सोना ( Gold )
जैसा कि सोने की कीमतें आसमान छूती दिखाई दे रही हैं। बता दें कि सोने को सबसे अच्छा निवेश माना जाता है। जब कभी आर्थिक संकट खड़ा होता है, निवेशक सोने की तरफ भागते हैं। इसलिए कोरोना संकट के समय में यह आसमान छू रहा है। ऐसे में आप सोने में छोटा निवेश कर इसे गिफ्ट कर सकते हैं। अगर फिजिकल गोल्ड में निवेश नहीं करना चाहते हैं तो गोल्ड ईटीएफ में निवेश किया जा सकता है।

ITR से लेकर Vivad Se Vishwas Scheme तक की आगे खिसकी Last Date, देखिए पूरी लिस्ट

हेल्थ इंश्योरेंस ( Health Insurance )
इसके अलावा आप अपने भाई-बहन को हेल्थ इंश्योरेंस गिफ्ट कर सकते हैं। इससे भविष्य में स्वास्थ्य संकट के समय आर्थिक मदद मिल सकेगी। अगर आपके भाई-बहन आप पर निर्भर है, तो आप उन्हें अपने स्वयं के हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के शामिल कर सकते हैं।

rakhi_03.jpg

 

FD का तोहफा ( FD Scheme )
आप अपने भाई-बहन को SIP या फिर FD भी करा कर गिफ्ट कर सकते हैं। इससे उन्हें बेहतर बचत करने में मदद मिलेगी। एफडी में निवेश के कई विकल्प मौजूद हैं। आप पोस्ट ऑफिस एफडी में निवेश कर सकते हैं, यहां आपको अच्छा रिटर्न तो मिलेगा ही, साथ में पैसों की सुरक्षा की गारंटी भी मिलेगी।

बीमा कवर ( Insurance Cover )
आप अपने भाई-बहन के लिए इमरजेंसी फंड में भी निवेश कर सकते हैं। ये पैसा जरूरत के वक्त उनके बहुत काम आएगा। इसके लिए आप अपने मनमुताबिक एकमुश्त राशि किसी लिक्विड फंड में निवेश कर सकते हैं।

SBI WeCare Scheme: एसबीआई ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब FD पर मिलेगा ज्यादा ब्याज

rakhi_02.jpg

डीमैट खाता ( Demat Account )
डीमैट खाता खोलने के बाद स्टॉक और बॉन्ड मार्केट में निवेश कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड एसआईपी खोलने में भी उनकी मदद कर सकते हैं जिसके माध्यम से वे अनुशासित तरीके से निवेश शुरू कर सकते हैं।

Hindi News / Business / Finance / Raksha Bandhan 2020: रक्षाबंधन पर ये Gifts जिंदगी भर आएंगे काम, कमाई के साथ भविष्य भी रहेगा सुरक्षित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.