क्या है ग्राम सुरक्षा योजना
पोस्ट ऑफिस की ‘ग्राम सुरक्षा स्कीम (Gram Suraksha Scheme) से कम जोखिम के साथ अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना में आपको प्रति दिन 50 रुपए निवेश करना होगा। यानी इसमें आपको एक महीने के 1500 रुपये जमा करवाकर आप 35 लाख रुपये पा सकते हैं। यह राशि निवेशक को 80 साल की उम्र में मिलती है
999 रुपए में हवाई सफर का मौका! ऐसे उठाए ऑफर का फायदा, जानिए किन रूट्स पर है छूट
कौन कर सकता है निवेश
इस योजना में 19 से लेकर 55 साल तक भारत का नागरिक निवेश कर सकता है। इसमें कम से कम 10,000 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 10,00,000 रुपए तक निवेश किया जा सकता है।सबसे खास बात प्रीमियम भरने के भी इसमें कई विकल्प दिए गए है। आप इस योजना में किश्त का भुगतान मंथली, तिमाही, छमाही या फिर सालाना कर सकते है।
राशन कार्ड होल्डर्स ध्यान दें! मुफ्त राशन मिलने में आ रही दिक्कत, जानिए क्या है शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया
जानिए इतना होगा फायदा
अगर आप 19 साल की उम्र में कोई व्यक्ति पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश करता है। वह 55 साल के लिए मासिक प्रीमियम 1515 रुपए, 58 साल के लिए 1463 रुपए और 60 साल के लिए 1411 रुपए होगा। इस प्रकार से 55 साल के दौरान आपके 31.60 लाख रुपए, 58 साल के लिए 33.40 लाख रुपए और 60 साल के लिए 34.60 लाख रुपए का मेच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा।