फाइनेंस

Post Office Scheme: सिर्फ 70 रुपये के शुरुआती निवेश से 15 साल में आप बन जाएंगे लाखों के मालिक

Amazing Investment Scheme: क्या आप कम निवेश करते हुए ज़्यादा फायदा चाहते हैं? अगर हाँ, तो हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें सिर्फ 70 रुपये के शुरुआती निवेश से 15 साल में आप लाखों के मालिक बन जाएंगे।

नई दिल्लीSep 28, 2024 / 04:53 pm

Tanay Mishra

प्रतीकात्मक तस्वीर

हमारे देश में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो कम निवेश करते हुए ज़्यादा फायदा नहीं चाहता। हर कोई अपने पैसे को ऐसी जगह निवेश करना चाहता है जहाँ कम निवेश करने पर ज़्यादा फायदा मिल जाए। ऐसे में पोस्ट ऑफिस की एक बेहतरीन स्कीम (Post Office Scheme) आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है। हम बात कर रहे हैं पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) की, जिसे पीपीएफ (PPF) भी कहते हैं।

सुरक्षित स्कीम

पीपीएफ एक बेहद ही सुरक्षित स्कीम है। इसमें पैसा न डूबने की गारंटी मिलती है। यह पोस्ट ऑफिस की एक गारंटीड स्कीम है और इसमें बिल्कुल भी जोखिम नहीं है।

70 रुपये के शुरुआती निवेश से 15 साल में आपको मिलेंगे लाखों

पीपीएफ स्कीम में आपको हर दिन 70 रुपये जमा कराने होंगे। यानी कि हर महीने सिर्फ 2,100 रुपए। ऐसा करते हुए आप एक साल में 25,200 रुपये पोस्ट ऑफिस में जमा करा देंगे और ऐसा आपको 15 साल तक करना होगा। इस पर आपको 7.1% चक्रवृद्धि दर से सालाना ब्याज मिलेगा। इस हिसाब से आपको 15 साल बाद मैच्योरिटी पर करीब 6 लाख 83 हज़ार रुपये मिलेंगे।

जरूरत पड़ने पर पैसा निकालने की भी सुविधा

किसी कारण से अगर मैच्योरिटी डेट से पहले या बीच में आपको पैसे की सख्त ज़रूरत हो, तो आप पीपीएफ से पैसा निकाल भी सकते हैं। मेडिकल ग्राउंड पर आप पीपीएफ खाते से पूरी राशि निकाल सकते हैं। ऐसा इसलिए कि अगर खाताधारक, उसका जीवन साथी या कोई भी आश्रित गंभीर बीमारी की चपेट में आ जाएं तो नियमानुसार पूरी राशि निकालने की अनुमति होती है। बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए पैसों की ज़रूरत होने पर आप समय से पहले पीपीएफ खाता बंद भी कर सकते हैं। खाताधारक की मृत्यु होने पर नॉमिनी भी पैसे निकाल सकता है।

यह भी पढ़ें

अपना पैसा करें डबल, जानिए पोस्ट ऑफिस की ये 9 स्कीमें जिनसे आपका पैसा होगा दोगुना



Hindi News / Business / Finance / Post Office Scheme: सिर्फ 70 रुपये के शुरुआती निवेश से 15 साल में आप बन जाएंगे लाखों के मालिक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.