बड़े नुकसान से बचने के लिए न करें ये गलती इंडिया पोस्ट आफिस ( IPO ) की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक डाकघर बचत खाते में ब्याज की गणना महीने की 10 तारीख और महीने के अंत के बीच खाते में मौजूद न्यूनतम बैलेंस के आधार पर की जाती है। अगर किसी महीने में 10 तारीख और महीने के अंत के बीच खाते में शेष राशि 500 रुपए से कम हुई तो उस महीने आपको कोई ब्याज मिलेगा। इसलिए डाकघर बचत खाते में महीने की 10 तारीख और आखिरी तारीख के बीच कम से कम मिनिमम 500 रुपए का बैलेंस जरूर रखें।
यह भी पढ़ें
LIC Fraud Alert: पॉलिसीधारक भूल से भी न करें ये काम, डूब सकती है जिंदगी भर की कमाई
ऐसा होने पर पेनल्टी का भी करना पड़ सकता है भुगतान भारतीय डाकघर बच खाते में न्यूनतम बैलेंस ( minimum balance ) 500 रुपए रखना जरूरी है। अधिकतम बैलेंस आप कितना भी रख सकते हैं। मिनिमम बैलेंस बरकरार न रखने पर हर वित्त वर्ष के आखिरी दिन अकाउंट से 100 रुपए बतौर मेंटीनेंस फीस काट ली जाएगी। फीस काटने के बाद अगर खाते में बैलेंस निल हो गया तो यह अपने आप बंद हो जाएगा। खास बात यह है कि डाकघर बचत खाते से न्यूनतम 50 रुपए की भी निकासी की जा सकती है। खाते को बंद करने के समय और ब्याज का भुगतान उस पूर्ववर्ती महीने तक किया जाएगा, जिसमें खाता बंद किया गया। यह भी पढ़ें