फाइनेंस

Post Office से भी ले सकते हैं Life Insurance Policy, जानें स्कीम की पूरी जानकारी

-पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की स्मॉल सेविंग स्कीम्स ( Small Saving Scheme ) में निवेश करने पर आपको अच्छा रिटर्न और पैसों की सुरक्षा की गारंटी दोनों मिलती हैं। -लेकिन, आप पोस्ट ऑफिस से लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी ( Post Office Life Insurance Policy ) भी ले सकते हैं।-बता दें कि इस योजना को 1 फरवरी 1884 को पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस ( PLI ) के नाम से शुरू किया गया था।-पोस्ट ऑफिस की पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस ( Postal Life Insurance ) स्कीम में 10 लाख रुपए तक की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी ली जा सकती है।

Jul 22, 2020 / 11:33 am

Naveen

Post Office से भी ले सकते हैं Life Insurance Policy, जानें स्कीम की पूरी जानकारी

नई दिल्ली।
पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की स्मॉल सेविंग स्कीम्स ( Small Saving Scheme ) में निवेश करने पर आपको अच्छा रिटर्न और पैसों की सुरक्षा की गारंटी दोनों मिलती हैं। लेकिन, आप पोस्ट ऑफिस से लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी ( Post Office Life Insurance Policy ) भी ले सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में आपको कई फायदें भी होंगे। बता दें कि इस योजना को 1 फरवरी 1884 को पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस ( PLI ) के नाम से शुरू किया गया था। यह भारतीय इतिहास में सबसे पुरानी इंश्योरेंस पॉलिसी है। पोस्ट ऑफिस की पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस ( Postal Life Insurance ) स्कीम में 10 लाख रुपए तक की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी ली जा सकती है।

PM Kisan Yojana: सरकार ने किसानों के खाते में भेजे हैं 10-10 हजार रुपये, नहीं मिले तो तुरंत करें ये काम

कौन ले सकता है पॉलिसी
पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, 55 साल तक की उम्र के लोग इस इस पॉलिसी को ले सकते हैं। सबसे अच्छी बात है कि इस इंश्योरेंस पॉलिसी पर जरूरत पड़ने पर लोन भी ले सकते हैं। इस पॉलिसी में अगर आप छह साल तक का ऑप्शन नहीं चुनते हैं तो इसे लाइफ टाइम के लिए माना जाएगा। इस योजना में कई तरह के फायदे मिलते हैं। इसमें आप नॉमिनी बदल सकते हैं। इसके अलावा तीन साल बाद आप इस पॉलिसी को सरेंडर भी कर सकते हैं। लेकिन, पांच साल से पहले पॉलिसी पर लोन लेने पर या पॉलिसी सरेंडर करने पर बोनस का फायदा नहीं मिलेगा।

इनकम टैक्स में छूट
पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस में इनकम टैक्स एक्ट में सेक्शन 88 के तहत छूट मिलती है। इसे किसी भी जगह ट्रांसफर किया जा सकता है। लेकिन, अगर पॉलिसी होल्डर ने लगातार छह बार तक प्रीमियम नहीं चुकाया है तो उसकी पॉलिसी लैप्स हो सकती है।

Personal Loan की ब्याज दर पर असर डालती हैं ये बातें, अप्लाई करने से पहले जान लें

किस्तों में भुगतान
पोस्ट ऑफिस की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए प्रीमियम का भुगतान सालाना, छमाही या मासिक आधार पर किया जा सकता है। पोस्टल लाइफ इश्योरंस में कई स्कीम हैं। इसमें सुमंगल, संतोष, सुविधा, सुरक्षा, युगल सुरक्षा, बाल जीवन बीमा और विकलांग से जुड़ी स्कीम शामिल हैं।

Hindi News / Business / Finance / Post Office से भी ले सकते हैं Life Insurance Policy, जानें स्कीम की पूरी जानकारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.