पुराने ग्राहकों को भी मिलेगा फायदा
पोस्ट ऑफिस ने एप्लीकेशन फॉर लिंकिंग/सीडिंग और रिसीविंग डीबीटी बेनिफिट्स इनटू पीओएसबी अकाउंट के नाम से फॉर्म जारी किया है। इसके जरिये खाताधारक अपने आधार से अपने बचत खाता को जोड़ सकते हैं। वहीं, ऑफलाइन लिंक कराने के लिए खाताधारक अपनी आधार डिटेल्स को संबंधित पोस्ट ऑफिस ब्रांच में जमा कर सकते हैं। बता दें कि सरकार ने अप्रैल में पब्लिक प्रोविडेंट फंड, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट और अन्य छोटी बचत स्कीमों में निवेश करने के लिए कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म जारी किया था।
आधार नंबर लिंक होना जरूरी
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार, अपने खाते को आधार नंबर के साथ लिंक (Aadhaar-Bank account link) करना जरूरी नहीं है। लेकिन, पेंशन, LPG सब्सिडी जैसी सरकारी सब्सिडी का फायदा उठाने के लिए आधार नंबर जरूरी है।
सर्कुलर में क्या कहा गया?
पोस्ट ऑफिस ने सर्कुलर में कहा है कि पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट ग्राहक सब्सिडी का फायदा उठा सकते हैं, इसके लिए उन्हें एप्लीकेशन फॉर्म भरकर अपने अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करना होगा।