14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी के तोहफों की शुरू हुई नीलामी, यहां से खरीद सकते हैं आप भी

पीएम नरेंद्र मोदी को उनके कार्यकाल के दौरान मिले तोहफों की नीलामी पूर्ण हो चुकी है। पिछले चार सालों में पीएम मोदी को लगभग 1900 से भी ज्यादा तोहफे मिले हैं।

2 min read
Google source verification

image

Manish Ranjan

Jan 29, 2019

modi gift

पीएम मोदी के तोहफों की शुरू हुई नीलामी, यहां से खरीद सकते हैं आप भी

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी को उनके कार्यकाल के दौरान मिले तोहफों की नीलामी पूर्ण हो चुकी है। पिछले चार सालों में पीएम मोदी को लगभग 1900 से भी ज्यादा तोहफे मिले हैं। आपको बता दें कि इन तोहफों से जो भी राशि आएगी उसको नमामि गंगे परियोजना के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।


पांच-पांच लाख में हुई नीलामी

आपको बता दें कि पीएम मोदी को गिफ्ट में मिली एक पेंटिंग और लकड़ी की एक बाइक की नीलामी पांच-पांच लाख रुपये में की गई है। वहीं इनकी कीमत 50 हजार और 40 हजार निर्धारित की गई थी। केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी को मिले सभी तोहफों की नीलामी में से इन दो स्मृतिचिह्नों की सबसे अधिक बोली लगाई गई।


31 जनवरी तक चलेगी नीलामी

मोदी के तोहफों की होने वाली ई-नीलामी 29 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक चलेगी। अगर आप भी कोई तोहफा खरीदना चाहते हैं तो www.pmmementos.gov.in वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं। साथ ही केंद्रीय मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी ने अपने साढ़े चार में मिले तोहफों को तोशाखाने में जमा कराया था।


नमामि गंगे परियोजना के लिए किया जाएगा प्रयोग

आपको बता दें कि ई-नीलामी पूरी होने के बाद इससे मिली कुल राशि का इस्तेमाल ‘नमामि गंगे' परियोजना के लिए किया जाएगा। वहीं, पीएम मोदी को मिला स्वर्ण मंदिर का एक स्मृति चिह्न 3.5 लाख रुपए में बिका है जिसका आरक्षित मूल्य 10 हजार रुपये तय किया गया था।


गुजरात में शुरू की थी परंपरा

पीएम मोदी ने तोहफों को नीलाम करने की परंपरा गुजरात में मुख्यमंत्री रहने के दौरान शुरू की थी। वह तोहफे में मिली वस्तुओं की नीलामी करके उसके पैसे को जनकल्याण के कार्यों के लिए प्रयोग करते थे। गुजरात में उन्होंने गरीब बच्चियों की पढ़ाई के लिए उपयोग के लिए यह राशि दी थी।

Read more stories on Budget 2019