किसानों को सरकार की सौगात! खरीफ फसल बेचते ही तुरंत खाते में आएगा पैसा, भेजे गए 19 करोड़ रुपए हालांकि पेटीएम कंपनी का कहना है कि इस बार उन्होंने कैशबैक स्कीम में कुछ बदलाव किए हैं। जिससे नियमों का उल्लंघन नहीं होगा, लेकिन यूजर्स के लिए ‘पेटीएम क्रिकेट लीग’ (Paytm Cricket League) का अनुभव पहले जैसा ही रहेगा। उन्हें हर ट्रांजैक्शन पर सरप्राइज प्लेयर स्टीकर्स (Player Stickers) मिलेंगे। जिनके जरिए वे कैशबैक का लाभ ले सकेंगे।
मालूम हो कि 18 सितंबर को गूगल (Google) ने गैंबलिंग (जुआ खेलने वाले) ऐप का समर्थन न करने की बात कहकर अस्थायी रूप से पेटीएम ऐप को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया था। गूगल ने इस सिलसिले में अपने ब्लॉग में लिखा था कि कंपनी ऑनलाइन कैसिनो की अनुमति नहीं देती है। न ही ऐसे ऐप का समर्थन करते हैं जो किसी उपभोक्ता को दूसरी वेबसाइट पर ले जाए। ये सारी चीजें गूगल नीतियों के विरुद्ध है। इसी के चलते पेटीएम ऐप को चेतावनी जारी करते हुए बैन किया गया है। वहीं गूगल की कार्रवाई से खफा पेटीएम कंपनी ने कहा था कि सारी चीजें वैध होने के बाद भी गूगल ने उसे कैशबैक की पेशकश हटाने के लिए मजबूर किया है। कंपनी ने आरोप लगाया था कि गूगल की भुगतान सेवा ‘गूगल पे’ (Google Pay) खुद क्रिकेट पर आधारित ऐसी ही पेशकश कर रही है। ऐसे में इस पर भी नियमों के उल्लंघन से जुड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।