क्या होता है IFSC Code- ये 11 डिजिट का एक यूनिक अल्फान्यूमेरिक कोड होता है, जिसकी मदद से हर बैंक के प्रत्येक ब्रांच को पहचाना जा सकता है। आमतौर पर इस कोड का पहला 4 डिजिट बैंक का नाम होता है। पांचवां डिजिट “0″ और अंतिम 6 डिजिट ब्रांच कोड होता है
Reserve Bank Of India के मुताबिक ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने से पहले यह जानकारी देना अनिवार्य है।
कैसे हो जाती है गलती- कुछ बैंक आईएफएससी ( IFSC Code ) लिखने का भी विकल्प देते हैं। ऐसे में आईएफएससी कोड ( IFSC Code ) को लेकर दो तरह की गलतियों की संभावना होती है।
गलत ब्रांच का आईएफएससी सेलेक्ट करने की गलती
गलत बैंक का आईएफएससी सेलेक्ट करने की गलती
दोनो ही हालातों में पैसे ट्रांसफर ( Money Transfer ) हो जाएंगे लेकिन वो अपने सही डेस्टिनेशन पर नहीं पहुंच पाएंगे। इसके चलते आपको नुकसान हो सकता है। क्योंकि अकाउंट नंबर ( Account Number ) तो किसी नंबर्स का एक कॉम्बिनेशन होता है। ऐसे में संभव हो सकता है कि एक है कि एक ही अकाउंट नंबर से दो अलग-अलग बैंकों में अकाउंट हो।