फाइनेंस

OBC और BOI ने भी घटाई ब्याज दरें, होम और ऑटो लोन लेना हुआ सस्ता

OBC और BOI ने अपने MCLR रेट में कटौती कर दी है
बैंक की इस कटौती से अब लोन लेना सस्ता हो जाएगा

Jul 10, 2019 / 06:04 pm

Shivani Sharma

OBC और BoI ने भी घटाई ब्याज दरें, होम और ऑटो लोन लेना हुआ सस्ता

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ( Bank of India ) और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ( oriental bank of commerce ) ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट ( MCLR ) में 0.10 फीसदी तक की कटौती की है। बैंक ऑफ इंडिया ( BOI ) की नई ब्याज दरें आज से ही प्रभावी हो चुकी हैं। वहीं ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की दरें 11 जुलाई से प्रभावी होंगी।

लोन लेना हुआ सस्ता

शेयर बाजार को दी जानकारी में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ने बताया कि एक दिन और एक महीने की अवधि वाले कर्ज पर ब्याज दर को 0.10 फीसदी घटाकर क्रमश: 8.20 और 8.25 फीसदी कर दिया गया है। पहले यह ब्याज दरें क्रमश: 8.30 और 8.35 फीसदी थीं। इसी तरह तीन माह, छह माह और एक वर्ष की अवधि वाले कर्ज पर ब्याज दर को 0.05 फीसदी घटाया गया है। यह क्रमश: 8.45, 8.55 और 8.65 फीसदी हो गई हैं। पहले यह क्रमश: 8.5, 8.6 और 8.7 फीसदी थीं।

ये भी पढ़ें: खुशखबरी: SBI ने ब्याज दरों में की कटौती, आज से लोन लेना हुआ सस्ता


बैंक ऑफ इंडिया ने अपने सभी लोन टेनर पर MCLR में 0.05 फीसदी की कटौती की है। इस कटौती के बाद अब बैंक में 1 साल की MCLR 8.60 फीसदी हो गई, जो पहले 8.65 फीसदी थी। आइए हम आपको बैंक की नई दरों के बारे में बताते हैं-

क्या होता है MCLR रेट

बता दें कि बैंकों के लिए लेंडिंग इंटरेस्ट रेट तय करने के लिए एक फॉर्मूला बनाया गया है, जिसे मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर कहा जाता है। आरबीआई ने बैंकों फॉर्मूला बनाया है जो कि उनके फंड के मार्जिनल कॉस्ट पर आधारित है। इस फॉर्मूले की वजह से ग्राहकों को कम ब्याज दरों का फायदा मिलता है। साथ ही, इससे बैंकों द्वारा ब्याज दरें तय करने में पारदर्शिता भी रहती है।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App

Hindi News / Business / Finance / OBC और BOI ने भी घटाई ब्याज दरें, होम और ऑटो लोन लेना हुआ सस्ता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.