फाइनेंस

NPS pension : बुढ़ापा चैन से गुजारने के लिए यहां पर निवेश, हर महीने मिलेगी 2 लाख की पेंशन

NPS pension calculator: नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) एक सरकार समर्थित पेंशन योजना है, जो इक्विटी और डेट इंस्ट्रूमेंट दोनों में एक्सपोजर देती है। सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ), कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ), सुकन्या समृद्धि योजना आदि की तरह सरकारी योजना है। एनपीएस में निवेश कर आप बुढ़ापे में हर महीने 2 लाख रुपए की पेंशन पा सकते है।

Jun 25, 2022 / 01:29 pm

Shaitan Prajapat

NPS pension calculator

NPS pension calculator: हर कोई चाहता है कि 60 साल के बाद बुढ़ापा चैन से गुजरे। अगर आप भी रिटायरमेंट की प्लानिंग करना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है। आपके बुढ़ापे का ख्याल रखने के लिए सरकार ने कई योजनाएं चला रखी है। जहां पर आप निवेश कर सकते है। नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) एक सरकारी पेंशन योजना है। इसमें इक्विटी और डेट इंस्ट्रूमेंट दोनों में शामिल है। सेवानिवृत्ति के बाद ज्यादा मासिक पेंशन पाने के लिए निवेशकों को एनपीएस योजना में निवेश करना चाहिए। एनपीएस में निवेश कर आप बुढ़ापे में हर महीने 2 लाख रुपए की पेंशन पा सकते है।

आयकर छूट और पूरी पेंशन निकासी राशि
NPS पेंशन योजना सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ), कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ), सुकन्या समृद्धि योजना आदि की तरह ही सरकारी योजना है। इसके तहत निवेशक को परिपक्वता पर आयकर छूट और पूरी पेंशन निकासी राशि दी जाती है। कोई निवेशक एकमुक्त परिपक्वता राशि का सही इस्तेमाल कर अपनी मासिक पेंशन राशि को ज्यादा बढ़ा सकता है।

यह भी पढ़ें

जीवन बीमा खरीदते समय लोगों से अक्सर होती हैं ये गलतियां, ऐसे चुने सही पॉलिसी





रिटायरमेंट के लिए NPS बेहतर स्‍कीम
धन ट्रांसेंड कैपिटल कार्तिक झावेरी निदेशक ने कहा कि नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) योजना रिटायरमेंट के लिए बेहतर स्कीम हो सकती है। इसमें निवेशक को इक्विटी के साथ कर्ज की भी सुविधा मिलती है। इसके तहत इक्विटी में 60 फीसदी और डेट में 40 फीसदी एक्सपोजर मिलता है। कार्तिक झावेरी के अनुसार, 12 फीसदी के लॉन्ग टर्म इक्विटी रिटर्न और 8 फीसदी के लॉन्ग टर्म डेट रिटर्न को मानकर लॉन्ग टर्म में एनपीएस के 10 फीसदी के रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं। उन्होंने ज्यादा पेंशन के लिए एनपीएस में जल्द से जल्दी निवेश करना चाहिए।

20 साल में 63,768 रुपए मासिक पेंशन
यदि आप 20 साल से लेकर सेवानिवृति तक हर महीने 5000 रुपए निवेश करते है तो 1.91 करोड़ से 1.27 करोड़ की एक मुश्त परिपक्वता राशि मिलेगी। इस पद 6 फीसदी रिटर्न के अनुसार 1.27 करोड़ पर निवेशकों को हर महीने 63,768 रुपए मासिक पेंशन पा सकता है।

यह भी पढ़ें

Pension Scheme: इस स्कीम में करें 2 रुपए निवेश, मिलेंगे 36,000 की पेंशन, जानिए कैसे



हर महीने 2 लाख का पेंशन
वहीं अगर एनपीएस में 40 सालों तक हर महीने 5000 रुपए जमा करने पर 1.91 करोड़ रुपए मिलते है। इसके बाद एकमुश्त परिपक्वता राशि के निवेश पर 2 लाख मासिक पेंशन मिलेगी। इसमें SWP से 1.43 लाख रुपए और 63,768 रुपए मासिक आय वार्षिक रिटर्न से मिलेंगे। इस योजना में निवेशक के जिंदा रहते तक वार्षिकी से 63,768 रुपए मासिक आय जारी रहेगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Business / Finance / NPS pension : बुढ़ापा चैन से गुजारने के लिए यहां पर निवेश, हर महीने मिलेगी 2 लाख की पेंशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.