अब ऐसे लोगों के लिए UIDAI ने घर बैठे आधार कार्ड अपडेट करने और उसे प्रिंट करने का प्रोसेस बताया है । यानि अगर आपके पास इंटरनेट कनेक्शन है तो आप अपने आप से अपना आधार कार्ड बना सकते हैं वो भी चंद मिनटों में , खास बात ये है कि मोबाइल नंबर आधार में रजिस्टर्ड नहीं है तो भी आप आधार रीप्रिंट करा सकते हैं। इसमें नॉन-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी ( otp ) पाने का ऑप्शन है। aaadhar card रीप्रिंट के लिए आपको 50 रूपए देना पड़ेगा ।
कैसे होगा प्रिंट- www.uidai.gov.in पर ‘माई आधार सेक्शन’ में जाकर ‘ऑर्डर आधार रीप्रिंट’ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने खुले पेज पर आधार नंबर या VID और सिक्योरिटी कोड डालना होगा । मोबाइल नंबर ( mobile number ) रजिस्टर है तो सेंड ओटीपी नहीं तो नॉन-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बॉक्स में क्लिक करें और नया मोबाइल नंबर डालकर सेंड OTP पर क्लिक करें। OTP को एंटर करें और टर्म्स एंड कंडीशंस पढ़कर बॉक्स में टिक कर एग्री करें। लेकिन नॉन रजिस्टर्ड मोबाइल वालों को पेमेंट करना होगा उसके लिए आपको कुछ और डीटेल्स ( पेमेंट से संबंधित ) भरनी होगी ऱपिर आपको कार्ड भेज दिया जाएगा ।