फाइनेंस

Icici का बड़ा फैसला, घर में इलाज कराने पर भी मिलेगा Insurance Claim

icici lomabard का नया फैसला
घर में इलाज कराने पर भी मिलेगा इंश्योरेंस
वेटिंग पीरियड भी हुआ कम

Jun 16, 2020 / 11:26 pm

Pragati Bajpai

health insurance

नई दिल्ली : कोरोनावायरस ( coronavirus ) के चलते हाल फिलहाल कई बड़े फैसले लिए गए हैं जो आमतौर पर नहीं लिये जा सकते थे। खास बात ये है कि ये फैसले अभी तक सरकार द्वारा लिये जा रहे थे लेकिन अब जनरल इंश्योरेंस कंपनी Icici Lombard general insurance ने अपने कस्टमर्स की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए एक नया फैसला लिया है। कंपनी ने घर में इलाज कराने पर भी कस्टमर्स को हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम देने का फैसला किया है।

अमूल और मदर डेयरी को टक्कर देगी कोकोकोला छांछ के साथ देसी ड्रिंक्स मार्केट में एंट्री

दरअसल कोरोना को देखते हुए कंपनी ने ये फैसला किया है ताकि अगर बीमा धारक ( insurance holder ) किसी भी वजह से अस्पताल में भर्ती नहीं हो पा रहे हैं तो अस्पताल के बजाए अपने घर पर सुरक्षित माहौल में इलाज करवा सकते हैं.

वेटिंग पीरियड घटाया गया- इसके साथ ही कंपनी ने अपनी पॉलिसीज में वेटिंग पीरियड को भी घटा दिया है। जहां पहले कंपनी क्लेम को 30 दिनों में क्लियर करती थी अब इसके लिए 15 दिन का वक्त दिया जाएगा। अच्छी बात ये है कि वेटिंग पीरियड में कमी के लिए प्रीमियम में किसी तरह का इजाफा नहीं किया गया है। यह सभी हेल्थ पॉलिसियों ( health insurance policies ) पर लागू होगा। इसी तरह अग पॉलिसी कराने के बावजूद पॉलिसी होल्डर किसी भी तरह का क्लेम नहीं करता है तो उसे नो क्लेम बोनस दिया जाने की बात कही जा रही है।

ग्लव्स बनाने वाली 4 कंपनियों की कोरोना में की शानदार कमाई, फाउंडर बने अरबपति

कोरोना ( COVID-19 ) के लिए लॉन्च की नई पॉलिसी- Icici Lombard ने कोरोना के खतरे से निपटने के लिए नई इंश्योरेंस पॉलिसी लॉन्च की है। इस प़ॉलिसी की वैलिडिटी एक साल है और टेस्ट पॉजिटिव मिलने पर पॉलिसी होल्डर ( policy holder ) सारी रकम एक साथ दी जाएगी। 149 रूपए प्रीमियम वाली इस पॉलिसी से 25000 रूपए का लाभ मिलेगा।

Hindi News / Business / Finance / Icici का बड़ा फैसला, घर में इलाज कराने पर भी मिलेगा Insurance Claim

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.