फाइनेंस

सिर्फ 100 नहीं, बल्कि 75 से लेकर 1000 रुपए का सिक्का भी जारी कर चुकी है सरकार

सिर्फ 100 ही नहीं, बल्कि भारत सरकार 75 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक का सिक्का जारी कर चुकी है। ये सिक्के आम प्रचलन में नहीं होते हैं।

Dec 25, 2018 / 09:51 am

Dimple Alawadhi

सिर्फ 100 नहीं, बल्कि 75 से लेकर 1000 रुपए का सिक्का भी जारी कर चुकी है सरकार

नई दिल्ली। आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन है और आज का दिन हर साल ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। उनकी याद में कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 100 रुपए का एक सिक्का लॉन्च किया था। सिर्फ 100 ही नहीं, बल्कि भारत सरकार 75 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक का सिक्का जारी कर चुकी है। ये सिक्के आम प्रचलन में नहीं होते हैं। सिक्कों को एकत्र करने वाले या आम लोगों को ये सिक्के रिजर्व बैंक से निर्धारित की गई कीमत पर मिलेते हैं।


इससे पहले भी लॉन्च हुआ था 100 रुपए का सिक्का

साल 2017 में तमिलनाडु के सुपरस्टार और पूर्व मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन के जन्मशताब्दी के अवसर पर भी केंद्र सरकार ने 100 रुपए का सिक्का जारी किया था। साल 2016 में महाराणा प्रताप की 476वीं जयंती पर भी 100 रुपए का सिक्का जारी किया गया था। नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किए गए स्मारक सिक्के के एक ओर भारत का प्रतीक चिह्न बना है। इस पर अशोक स्‍तंभ और इसके नीचे देवनागिरी लिपी में ‘सत्‍यमेव जयते’ अंकित है। सिक्के पर देवनागिरी लिपी में ‘भारत’ और रोमन अक्षरों में ‘INDIA’लिखा है। प्रतीक चिह्न के नीचे सिक्के का मूल्य ‘100’ अंकित है। वहीं सिक्के के दूसरी तरफ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर और देवनागिरी और रोमन लिपि में उनका नाम लिखा गया है। उनके जन्म और निधन का साल 1924-2018 भी इस पर अंकित है।


ये है अब तक का सबसे महंगा सिक्का

सरकार का अब तक का सबसे महंगा सिक्का 1000 रुपए का था। इस सिक्के को तमिलनाडु के मशहूर और अति प्राचीन बृहदीश्वरा मंदिर के निर्माण के 1000 साल पूरे होने जारी किया गया था।


150 रुपए का सिक्का भी हुआ था जारी

साल 2010 से लेकर 2013 तक सरकार अलग-अलग अवसरों पर 150 रुपए के सिक्के जारी कर चुकी है। 2011 में रवींद्रनाथ टैगोर की 150वीं जयंती और कैग की स्थापना पर, 2012 में मोतीलाल नेहरू और मदन मोहन मालवीय की 150वीं जयंती पर और 2013 में स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती पर 150 रुपए का सिक्का जारी किया गया था।


125 रुपए का सिक्का भी हो चुका है लॉन्च

साल 2014 में जवाहरलाल नेहरू की याद में, और 2015 में सर्वपल्ली राधाकृष्णन और भीम राव अम्बेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर सरकार ने 125 रुपए के सिक्के जारी किए थे।


75 रुपए का सिक्का

RBI की स्थापना के प्लेटिनम जुबिली (75) पर भी 2010 में 75 रुपए के सिक्के जारी किए गए थे।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

Hindi News / Business / Finance / सिर्फ 100 नहीं, बल्कि 75 से लेकर 1000 रुपए का सिक्का भी जारी कर चुकी है सरकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.