तेजी से बढ़ रहा है म्यूचुअल फंड में निवेश का ट्रेंड
पिछले कुछ सालों में म्यूचुअल फंड में निवेश का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है। बड़ी संख्या में इस स्कीम में खूब पैसा लगा रहे है। हर महीेने म्यूचुअल फंड और एसआईपी में निवेश तेजी से बढ़ रहा है। इसकी एक सबसे बड़ी वह यह है कि एफडी पर लगातार रिटन कम हो रहा है। ऐसे में लोगों ध्यान इसपर ज्यादा बढ़ रहा है। म्यूचुअल फंड स्कीम 12-13 फीसदी सालाना रिटर्न दे देती हैं। कुछ अच्छी स्कीम में यह रिटर्न 15 से 24 फीसदी मिल सकता है।
हर महीने 500 रुपए का निवेश
हर महीने आप 500 रुपए का नियमित रूप से निवेश करते है तो तो एक साल में आपके 6000 रुपए जमा होते है। आप लगातार 20 साल तक निवेश करते है तो 1.2 लाख हो जाएंगे। आप नियमित रूप से इतनी छोटी राशि भी निवेश कर सकते हैं, तो आप बेहतर रिटर्न पा सकते हैं।
SIP Calculator: हर महीने जमा करें 1000 रुपए, घर बैठे मिलेंगे 2 करोड से ज्यादा
15 फीसदी रिटर्न पर
एसआईपी के तहत आप रोजाना 200 रुपए यानी महीने का 6000 रुपए निवेश करते हैं। फंड पर 12 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो 21 साल में 68.3 लाख रुपए का फंड तैयार कर सकते हैं। मौजूदा समय में आपको कई इंवेस्टमेंट वेबसाइटों पर म्यूचु्अल फंड एसआईपी कैल्कुलेटर का विकल्प मिल जाएगा। इस निवेश पर आपको 15 फीसदी रिटर्न मिलता है। इस हिसाब से 21 साल बाद आपके पास 1.06 करोड़ रु का फंड तैयार हो जाएगा।
Post Office FD: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें निवेश, मिलेगा बैंक से ज्यादा फायदा
कम्पाउंडिंग का फायदा
सबसे खास बात एसआईपी में सबसे ज्यादा फायदा कम्पाउंडिंग का होता है। अगर आप 21 साल में 200 रु रोज से 15.12 लाख रु का निवेश करते है। इस निवेश पर आपको 15 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो आपको 91.24 लाख रु का फायदा मिलेगा। यानी निवेश से 6 गुना से अधिक आपको लाभ ही होगा। इतना बड़ा फायदा दूसरी किसी योजना में नहीं मिल सकता है। हालांकि एसआईपीए में थोड़ा जोखिम जरूर है लेकिन इसमें फायदा भी ज्यादा है।