कैसे कराएं बंद- खाता बंद करवाने ( bank account closing procedure ) के लिए अपने बैंक ब्रांच में जाकर क्लोजर फॉर्म और डी-लिंकिंग फॉर्म भरना होगा। अकाउंट बंद कराने ब्रांच में जाएं, तो साथ में काम में नहीं आई हुई चेक बुक, क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड भी साथ लेकर जाएं, क्योंकि इन्हें बैंक में जमा कराना होता है। इसके लिए अलग अलग बैंक फीस लेते हैं तो आपको फीस अपने बैंक से पता करनी होगी।