HDFC बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, बैंकिंग से जुड़े इन नियमों में होगा बदलाव
योजना के लाभ
मध्य प्रदेश सरकार की इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले परिवार को 100 रुपये ही बिल चुकाना होता है। जबकि, 150 यूनिट बिजली खर्च करने पर बिजली का बिल बढ़कर 384 रुपये हो जाएगा। वहीं, अगर कोई इससे ज्यादा बिजली यूनिट खर्च करता है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
योजना में हुए बदलाव
बता दें कि इससे पहले योजना में 100 यूनिट बिजली के लिए 634 रुपये देने पड़ते थे। वहीं, 150 यूनिट बिजली का बिल 918 रुपये आता था। लेकिन, इसके बाद योजना में बदलाव किया गया। अब सरकार 100 यूनिट की खपत पर 534 रुपये सब्सिडी देती है। बता दें कि इस योजना के लाभार्थियों को अलग रंग का बिल आता है।
PMVVY: सरकार की इस स्कीम में हर महीने मिलेंगे 10 हजार रुपये, बस करना होगा ये काम
सरल योजना खत्म
बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने मजदूरों को 200 रुपये प्रति महीने के हिसाब से बिजली देने के लिए सरल योजना शुरू की थी। जिसे अब खत्म करके इंदिरा गृह ज्योति योजना में समाहित कर दिया है, बता दें कि संबल योजना के तहत 1 हजार यूनिट तक 200 रुपये चुका रहे थे। एक-एक हजार यूनिट तक बिजली खपत कर रहे थे। सिर्फ उन्हें 200 रुपए का बिल जारी हो रहा था।