वित्त मंत्री ने ये घोषणा 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज ( ECONOMIC RELIEF PACKAGE ) की घोषणा के दौरान की । इसके अलावा नॉन-सैलरीड पेमेंट पर लगने वाले TDS में 25 फीसदी कटौती करने का ऐलान किया है। टीडीएस ( TDS ) की कटौती से मार्केट में 50,000 करोड़ रुपए की लिक्विडिटी रिलीज होगी। जिससे लोगों की परचेजिंग पॉवर बढ़ेगी । इस छूट का फायदा सैलरी को छोड़कर कॉन्ट्रैक्ट, प्रोफेशनल फीस, इंटरेस्ट, रेंट, डिविडेंड, कमीशन, ब्रोकरेज जैसे हर तरह के पेमेंट पर मिलेगा।
बुधवार को मोदी सरकार की तरफ से कोरोना से बेहाल अर्थव्यवस्था को फिर से ठीक करने के लिए कई घोषणाएं की गई। सरकार का ये पैकज पिछले पैकेज और RBI के नीतिगत फैसलों के तहत होने वाले आर्थिक लाभ को मिला कर दिया जा रहा है। कल सरकार ने लगभग 6 लाख करोड़ के राहत की घोषणाएं की थी जिनमें MSMEs पर मुख्य रुप से फोकस किया गया था । कल सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग को सरकार कीतरफ से 3 लाख करोड़ के बिना गारंटी लोन का तोहफा दिया गया था । आज एक बार फिर से वित्त मंत्री प्रेस कांफ्रेंस करेंगी । सूत्रों के मुताबिक आज की प्रेस कांफ्रेंस में सरकार किसानों से जुड़ी घोषणाएं कर सकती है।