Pension Scheme: भविष्य की नहीं होगी चिंता, इस सरकारी योजना में मिलेगी 60000 रुपये की पेंशन
लाडली लक्ष्मी योजना
बता दें कि 1 अप्रैल 2007 में मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत की थी। इस योजना से काफी परिवारों को लाभ मिला। मध्य प्रदेश के बाद इस योजना को 6 अन्य राज्यों ने भी अपने यहां लागू किया है। लाडली लक्ष्मी योजना के तहत सरकार बेटी के जन्म से लेकर अगले पांच साल तक हर साल 6,000 रुपये उसके नाम से जमा करती है। इस योजना के तहत सरकार हर साल 6000 रुपये के राष्ट्रीय बचत पत्र ( NSC ) खरीदती है और इसे समय-समय पर रिन्यू करती रहती है। सरकार कुल 30 हजार रुपये बालिक के नाम करती है।
लाडली लक्ष्मी योजना के फायदे
इस योजना के तहत प्रदेश सरकार लड़की को छठी कक्षा में प्रवेश के समय 2,000 और नौवीं कक्षा में प्रवेश पर 4,000 रुपये का भुगतान किया जाता है। वहीं, 11वीं कक्षा में प्रवेश के साथ ही 7500 रुपये दिए जाते हैं और जब लड़की की उम्र 18 साल हो जाएगी तो उसे 1 लाख की राशि से ज्यादा का भुगतान किया जाता है। हालांकि, ये पैसा उसकी शादी पर ही जारी किया जाएगा।
Ladli Scheme: सरकार की खास योजना, हर साल मिलेंगे 5,000 रुपये, जानें कैसे करें Apply
लाडली लक्ष्मी योजना की शर्ते
इस योजना का लाभ केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासी को ही मिलेगा। वहीं, दूसरी लड़की के जन्म पर अगर माता या पिता ने परिवार नियोजन अपना लिया हो, इस योजना के लिए पात्र होंगे। बीच में पढ़ाई छोड़ने वाली लड़कियों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। लाडली लक्ष्मी योजना में सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले लोग अपना नामांकन करा सकते हैं।