नौकरी चली जाये तो मदद करेगी Job Loss Insurance Policy, ऐसे मिलेगा फायदा
जीवन अक्षय-7 एन्युटी स्कीम के फायदे
एलआईसी ने जीवन अक्षय-7 एन्युटी स्कीम (प्लान नंबर 857) की शुरुआत की है। यह सिंगल प्रीमियम वाली नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग और पर्सनल एन्युटी स्कीम है। इस योजना में 30 वर्ष से 85 वर्ष तक की आयु का कोई भी व्यक्ति लाभ उठा सकता है। खास बात है कि इस योजना में दिव्यांगजन भी फायदा उठा सकते हैं। पॉलिसी होल्डर को लोन की सुविधा भी मिलती है, जो पॉलिसी के तीन महीने बाद ले सकते हैं।
न्यूनतम एक लाख का निवेश
इस योजना का लाभ उठाने के लिए कम से कम एक लाख रुपये का निवेश करना होगा। इस पॉलिसी में सालाना, 6 महीने, 3 महीने और एक महीने एन्युटी में खरीदा जा सकता है। न्यूनतम एन्युटी 12,000 रुपए सालाना है। इस योजना में अधिकतम कितना भी निवेश किया जा सकता है।
इनको मिलेगा ज्यादा फायदा
अगर कोई इस योजना में 5 लाख से ज्यादा का निवेश करता है, तो उसे एन्युटी दर में इजाफे के रूप में इन्सेंटिव भी मिलता है। आपको बता दें कि एन्युटी (annuity) स्कीम में निवेश की गई रकम पर ब्याज लगाकर एक तय समय के बाद मोटी इनकम होती है। एकमुश्त निवेश के बाद ऐसी योजनाओं में नियमित तौर पर एक निश्चित आय होती रहती है।
Post Office Schemes: पोस्ट ऑफिस में सिर्फ 500 रुपये में खोले खाता, बनेंगे मालामाल, जानें कैसे?
कौन कर सकता है आवेदन
इस पॉ़लिसी में एक ही परिवार के एक से ज्यादा लोग लाभ उठा सकते हैं। इस योजना में दो लोगों, एक ही परिवार के वंशजों, पति-पत्नी या भाई-बहन के बीच ज्वाइंट लाइफ एन्युटी ली जा सकती है।