इंपोर्ट पर निर्भरता कम
नितिन गडकरी ने चीन के निर्यात को लेकर कहा कि विश्व अर्थव्यवस्था का कुल 30 फीसदी विनिर्माण चीन में होता है। करीब 10 ऐसी बड़ी एक्पोर्ट श्रेणियां हैं जो कुल एक्पोर्ट में 70 फीसदी हिस्सेदारी रखती हैं। इनमें ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स, मशीनरी और उपकर शामिल हैं। लेकिन, अब समय आ गया है कि ऐसे क्षेत्रों की पहचान करनी चाहिए, जिससे हम इंपोर्ट पर निर्भरता कम कर सकते हैं।
देश के लाखों लोगों को भाई पीएम मोदी की यह योजना, 41 दिनों में आए इतने आवेदन
एमएसएमई का दुनिया को मिले लाभ
नितिन गडकरी ने कहा कि हम इस पर विचार कर रहे है कि आखिर उद्योग और एमएसएमई (MSME) को कैसे विकसित किया जा सके, जिससे पूरी दुनिया की मौजूदा आर्थिक स्थिति में लाभ उठाया जा सके। उन्होंने कहा कि भारत की आर्थिक व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए हमें कृषि, कृषि प्रोसेसिंग, हथकरघा, हस्तशिल्प, खादी और ग्रामोद्योग क्षेत्र में निर्यात बढ़ाने की दिशा में ध्यान देना होगा।
छोटे कारोबारियों को मिलेगा लाभ
भूमि बैंक और सामुदायिक सूक्ष्म वित्त संस्थान की स्थापना से छोटी दुकानें या कारोबार चलाने वाले उद्यमियों के लिए बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कृषि (Agriculture), ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्र के लिए विशेष नीतियां बनानी होंगी। क्योंकि इन क्षेत्रों में रोजगार की अधिक संभावना है। उन्होंने कहा कि एमएसएमई के लिए तीन लाख करोड़ रुपये की आकस्मिक ऋण गारंटी योजना के तहत अब तक 1,20,000 करोड़ रुपये का कर्ज बांटा जा चुका है।