किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसानों को खेती के लिए खाद, बीज, कीटनाशक आदि खरीदने के लिए आसानी से लोन मिल जाता है। केसीसी का फायदा पशुपालन और मछलीपालन के लिए भी मिलता है। इसमें 2 लाख रुपए तक का कर्ज मिल सकेगा।
1.स्कीम के तहत आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 75 साल होनी चाहिए।
2.अगर किसान की उम्र 60 साल से अधिक है तो एक को-अप्लीकेंट की जरूरत होगी।
3.आवेदन के लिए पीएम किसान योजना की ऑफिशियल साइट पर जाकर फाॅर्म डाउनलोड करें।
4.फाॅर्म को अपनी कृषि योग्य जमीन के दस्तावेज एवं फसल की डिटेल के साथ जमा करें।
5.इसका फाॅर्म किसी भी को-ऑपरेटिव बैंक या क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से भी लिया जा सकता है।
6.आवेदन के दौरान वोटर कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस आदि की फोटोकाॅपी की जरूरत पड़ेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी में में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत करीब 2.43 करोड़ लाभार्थी शामिल हैं। इनमें से लगभग 1.53 करोड़ किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड बनवा लिया है। जबकि अभी भी 90 लाख किसानों ने इसके लिए आवेदन नहीं किया है। ऐसे में यूपी सरकार की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा किसानों को केसीसी जारी की जाए।