वहीं कइयों की नौकरी खतरे में है। लॉकडाउन ( Lockdown ) से तमाम सेक्टरों पर असर पड़ा है। हर रोज सैलरी ( Salary ) में कटौती और छंटनी की खबरें सामने आ रही है। लेकिन, इसी बीच अब इंश्योरेंस पॉलिसी लोगों के लिए मददगार साबित हो सकती है। आपको बता दें कि कई जनरल इंश्योरेंस कंपनियां जॉब लॉस इंश्योरेंस पॉलिसी ऑफर करने विचार कर रही है।
Post Office Schemes: पोस्ट ऑफिस में सिर्फ 500 रुपये में खोले खाता, बनेंगे मालामाल, जानें कैसे?
मार्केट में लगातार छंटनी की खबरों के बीच इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट ऑफ इंडिया के चेयरमैन सुभाष चंद्र खुंटिया ने इंश्योरेंस कंपनियों को जॉब लॉस इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स को लेकर सुझाव दिया है। बता दें कि इंश्योरेंस इंडस्ट्री जॉब लॉस इंश्योरेंस, इनकम लॉस इंश्योरेंस पर विचार कर रही है। हालांकि, अभी तक किसी भी कंपनी के पास ऐसी इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं है। खुंटिया ने माइग्रेंट वर्कर्स के लिए भी हेल्थ-लाइफ इंश्योरेंस और MSME के लिए जनरल इंश्योरेंस पॉलिसी की मार्केट को टैप करने की सलाह दी है।
जॉब लॉस इंश्योरेंस पॉलिसी
फिलहाल कोई जॉब या इनकम लॉस इंश्योरेंस पॉलिसी देश में नहीं है। लेकिन, कंपनियां यह बेनेफिट हेल्थ या होम इंश्योरेंस प्रोडक्ट के साथ देती है। आपको बता दें कि ICICI लॉम्बार्ड सिक्योर माइंड जॉब लॉस इंश्योरेंस बेनेफिट तब देती है, जब कस्टमर कम से कम हज़ार रुपए प्रति महीना की SIP ICICI direct से लेता है। साथ ही HDFC अर्गो होम सुरक्षा प्लान जॉब लॉस में तीन महीने की EMI का बेनेफिट देती है। कोरोना काल में यह खतरा ज्यादातर सेक्टर्स पर मंडराया है। ऐसे में अगर इंशेयोरेंस कंपनियां जॉब या इनकम लॉस इंश्योरेंस पॉलिसी लेकर आती है तो काफी फायदा होगा।