बंद पॉलिसी होगी शुरू : प्रीमियम मासिक, तिमाही, छमाही, वार्षिक आधार पर जमा कर सकते हैं। पॉलिसी अवधि के दौरान भुगतान में चूक होने पर प्रीमियम जमा करके बंद पॉलिसी फिर से शुरू कर सकते हैं। ग्राहकों के लिए प्रीमियम का भुगतान करने के लिए 30 दिनों की छूट अवधि है। ग्राम सुरक्षा योजना बोनस के साथ राशि का आश्वासन देती है जो या तो 80 वर्ष की आयु तक पहुंचने के बाद या मृत्यु की स्थिति (जो भी पहले हो) में उनके कानूनी उत्तराधिकारी/नामित व्यक्ति को मिलता है। ग्राहक ३ साल बाद पॉलिसी को बंद करने का फैसला भी कर सकते हैं, लेकिन इससे उन्हें कोई लाभ नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़ें – Post Office PPF Scheme: 70 रुपए जमा करने से मैच्योरिटी पर मिलेगा लाखों का फंड
इतनी राशि मिलेगी-
19 साल की उम्र में 10 लाख की पॉलिसी खरीदते हैं तो 55 साल के लिए मासिक प्रीमियम 1515 रुपए, 58 साल के लिए 1,463 रुपए और 60 साल के लिए 1,411 रुपए होगा। पॉलिसी खरीदार को 55 साल में 31.60 लाख, 58 साल में 33.40 लाख और 60 साल के लिए 34.60 लाख रुपए मिलेंगे। यानी हर रोज 47 रुपए जमा कर 35 लाख पा सकेंगे।
लोन लेने की सुविधा भी उपलब्ध-
इस बीमा योजना में पॉलिसी खरीदने के 4 साल बाद ग्राहकों को लोन लेने का सुविधा मिलती है। साथ ही पोस्ट ऑफिस ग्राहकों को बोनस देती है। पिछले साल हर 1000 रुपए पर 65 रुपए बोनस मिला।
नामांकित व्यक्ति के नाम या अन्य विवरण जैसे ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर में किसी भी अपडेट के मामले में, ग्राहक इसके लिए निकटतम डाकघर से संपर्क कर सकता है. अन्य प्रश्नों के लिए, ग्राहक दिए गए टोल-फ्री हेल्पलाइन 1800 180 5232/155232 या आधिकारिक वेबसाइट यानी http://www.postallifeinsurance.gov.in पर समाधान के लिए संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – करोड़पति बनना है तो यहां करे रोजाना 10 रुपये का निवेश