फाइनेंस

जल्द मिलेगा भारत को अपना पहला Bad Bank, जानें इसके बारे में सबकुछ

भारत में जल्द बनेगा बैड बैंक
अर्थव्यवस्था के हालात में हो सकता है सहायक
बैड लोन निपटाने में होताहै मददगार

May 08, 2020 / 12:40 pm

Pragati Bajpai

bad bank

नई दिल्ली: Bad Bank नाम सुनकर ही अजीब लगता है न, आप अकेले ऐसे नहीं है जिसे इस बैंक के बारे में नहीं पता। लेकिन बहुत जल्द भारत में ये बैंक शुरू होने वाला है । SBI के CMD रजनीश कुमार ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि IBA लेवल पर यह शुरुआती विचार हैं । और ये वक्त इस शुरात के लिए एकदम ठीक है क्योंकि बैंकों का मौजूदा NPA और प्रोविजंस बहुत ज्यादा है।

लॉकडाउन में ठप्प हुआ कारोबार, शुरू कर सकते हैं दवाई की दुकान सरकार देगी 2.5 लाख की मदद

BAD BANK का काम बैड लोन से निपटना होगा। और भारतीय बैंक एक बैड बैंक बनाने की शुरुआती प्रक्रिया में हैं। आपको बता दें कि बैड बैंक बनाने का विचार पिछले कई सालों से चल रहा है लेकिन पॉलिसी मेकर्स के बीच एक राय न होने की वजह से ऐसा नहीं हो सका । कुमार ने कहा कि बैड बैंक का आइडिया तीन साल पहले तक मुमकिन नहीं था। उन्होंने कहा कि पहले प्रोविजंस अपर्याप्त था। आज पर्याप्त प्रोविजनिंग की जाती है। और नेट बुक वैल्यू ग्रॉस NPA का बमुश्किल 10-15 फीसदी है।

Kotak Mahindra Bank करेगा वेतन कटौती, 25 लाख सैलेरी वाले गंवाएंगे 10 फीसदी राशि

SBI की तरफ से बैड बैंक बनाने से संबंधित बयान ऐसे टाइम पर आया है जब अर्थव्यवस्था अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है । देश में पिछले 40 दिनों से आर्थिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा चुकी है। ऐसे में आने वाले वक्त में बैंकों पर एनपीए का बोझ बढ़ने वाला है । कुमार ने कहा कि बैड बैंक का आइडिया तीन साल पहले तक मुमकिन नहीं था। उन्होंने कहा कि पहले प्रोविजंस अपर्याप्त था। आज पर्याप्त प्रोविजनिंग की जाती है। और नेट बुक वैल्यू ग्रॉस NPA का बमुश्किल 10-15 फीसदी है। लेकिन फिर भी माना जा रहा है कि ऐसे हालात में बैड बैंक का स्ट्रकचर अर्थव्यवस्था के लिए सहायक हो सकता है।

Hindi News / Business / Finance / जल्द मिलेगा भारत को अपना पहला Bad Bank, जानें इसके बारे में सबकुछ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.