यह भी पढ़ेंः- सरकार ने पलटा छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कटौती का फैसला, पुरानी दरें ही रहेंगी लागू
किन बैंकों का किस बैंक में हुआ था विलय
पीएनबी में बैंक ऑफ कॉमर्स और यूबीआई का विलय हुआ था। ऐसे मतें बीओसी और यूबीआई के आईएफएससी कोड आईसीएमआर नंबर पीएनबी से बदल जाएंगे। वहीं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का विलय हुआ था। इंडियन बैंक में इलाहाबाद बैंक में विलय हुआ था, जिनके आईएफएससी कोड आईसीएमआर नंबर 1 मई से बदल जाएंगे। वहीं केनरा में सिंडीकेट बैंक जुड़ गया था। जिसके आईएफएससी कोड आईसीएमआर नंबर में बदलाव 1 जुलाई से होगा। उससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा में विजया बैंक और देना बैंक का विलय हुआ था। जिनका आईएफएससी कोड आईसीएमआर नंबर मार्च में बदल गया था।
यह भी पढ़ेंः- 11 महीने के बाद घरेलू गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, अब इतनी हो गई है कीमत
बैंकों ने दी जानकारी
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक के मौजूदा आईएफएससी कोड 1 अप्रैल 2021 से बदल जाएंगे। 1 अप्रैल से आंध्रा बैंक के ग्राहकों के लिए आईएफएससी कोड UBINOB होगा। कॉरपोरेशन बैंक के कस्टमर के लिए कोड UBINO9 से होगा।
पीएनबी के अनुसार 31 मार्च 2021 के बाद पूर्व के ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट होल्डर्स को एनईएफटी और आरटीजीएस ट्रांसफर के लिए नए आईएफएससी और एमआईसीआर कोड का यूज करना होगा।
केनरा बैंक ने की ओर से जानकारी दी है कि सिंडिकेट बैंक का विलय होने के बाद एसवाईएनबी से शुरू होने वाले सभी ईसिंडिकेट आईएफएससी कोड बदले जा चुके हैं। 01.07.2021 से एसवाईएनबी से शुरू होने वाले सभी आईएफएससी कोड डिसेबल हो जाएंगे।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है कि विजया बैंक और देना बैंक के आईएफएससी को 1 मार्च 2021 से बंद हो जाएंगे।