फाइनेंस

ICICI Lomabard ने लॉन्च किया किफायती इंश्योरेंस, Phonepe से लेना होगा बेहद आसान

ICICI Lombard General Insurance Company और फोनपे ने लॉन्च किया इंश्योरेंस प्लान
मिनटो में खरीद सकेंगे इंश्योरेंस
अस्पताल के बिल की नहीं पड़ेगी जरूरत

Jul 22, 2020 / 06:42 pm

Pragati Bajpai

icici lombard

नई दिल्ली : ICICI Lombard ( ICICI Lombard General Insurance Company ) ने भारत में एक नया इंश्योरेंस प्लान लॉन्च किया है खास बात यह है कि यह इंश्योरेंस प्लान डिजिटल पेमेंट एप फोन पर के साथ मिलकर के लांच किया गया है ग्रुप सेफगार्ड इंश्योरेंस पॉलिसी (group safeguard insurance policy) के तहत ग्राहक सस्ती दरों पर अस्पताल की सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे । जानिए इंश्योरेंस के प्लान होने से अगर आप किसी छोटे-मोटे चोट या बीमारी की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती होते हैं तब भी आप एक निश्चित राशि का क्लेम हासिल कर पाएंगे इस पॉलिसी की सबसे खास बात यह है कि इसके तहत आपको हॉस्पिटल का बिल लगाने की जरूरत नहीं होगी सिर्फ डिस्चार्ज सर्टिफिकेट से काम चल जाएगा ।

स्पेशल फीचर्स –अपनी नई लांच पॉलिसी के बारे में बात करते हुए आईसीआईसीआई ने बताया कि यह बाजार में उपलब्ध लो प्रीमियम पॉलिसीज में से एक है और इसे 18 से 65 साल के उम्र के फोन पर यूजर्स अपने आप के थ्रू ही खरीद सकते हैं इसके लिए किसी भी तरह के प्री मेडिकल टेस्ट की जरूरत नहीं होती मात्र ₹135 के प्रीमियम से आपको इस पॉलिसी में ₹500 से लेकर ₹5000 प्रति दिन तक का कवर मिल सकेगा यानी 1 दिन का केवल 0.35 रुपए ।यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इस पॉलिसी का लाभ उठाने के लिए आपको अस्पताल में कम से कम 2 दिन रहना जरूरी होगा और इस इंश्योरेंस का लाभ देश के किसी भी प्राइवेट और गवर्नमेंट हॉस्पिटल मे उठाया जा सकेगा । खास बात यह है कि अगर कोई इंश्योरेंस होल्डर आईसीयू में भर्ती होता है तो उसको क्लेम की राशि दोगुनी मिलेगी जिन ग्राहकों के पास पहले से ही मेडिकल मेडिक्लेम पॉलिसी ‘एंप्लॉय हेल्थ इंश्योरेंस हॉस्पिटल के बिल का भुगतान करने का बिल है वह भी इस पॉलिसी का बेनिफिट ले सकते हैं ।

Phonepe से कैसे खरीदें यह पॉलिसी –जैसा कि हमने आपको बताया है कि इस पॉलिसी को फोन पे ( Phonepe app ) से बड़ी आसान तरीके से खरीदा जा सकता है यानी इस ऐप के इस्तेमाल से आप इस बीमा का लाभ उठा सकते हैं अगर आप ऐप के थ्रू इस पॉलिसी को खरीदना चाहते हैं तो आपको फोनपे के my money sectionमैं जाना होगा पल्स बीमा सेक्शन के तहत उन्हें अस्पताल कैश को चुनना होगा इसके लिए इंश्योरेंस होल्डर को अपना पूरा विवरण और भुगतान करना होगा

Hindi News / Business / Finance / ICICI Lomabard ने लॉन्च किया किफायती इंश्योरेंस, Phonepe से लेना होगा बेहद आसान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.