फाइनेंस

इन तरीकों से अपने खराब Cibil स्कोर को करें दुरुस्त, आसानी से मिलेगा लोन

कई बार न चाहते हुए भी कुछ गलत कदमों की वजह से आपका cibil स्कोर खराब हो जाता है।ऐसे में भविष्य में आपको लोन मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है

Dec 13, 2019 / 03:46 pm

Pragati Bajpai

credit score

नई दिल्ली: आजकल हर इंसान किसी न किसी तरह के लोन के साथ जिंदगी जी रहा है। क्रेडिट कार्ड हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है। न सिर्फ क्रेडिट कार्ड बल्कि हमारा क्रेडिट स्कोर भी काफी अहम हो गया है क्योंकि इसी स्कोर से इस बात का फैसला होता है कि आपको भविष्य में लोन मिलने की संभावना कैसी है।

क्रेडिट स्कोर न सिर्फ आपके लोन की मंजूरी बल्कि आपके इंटरेस्ट रेट और और लोन अमाउंट भी डिसाइड करता है। यानि हम कह सकते हैं कि आपकी फाइनेंशियल हेल्थ और आपके क्रेडिट स्कोर ( credit score ) सीधा रिश्ता है। क्रेडिट स्कोर प्रदान करने वाली संस्था CIBIL के मुताबिक जिन लोगों का Cibil score 750 या उससे अधिक होता है, उन्हें जल्द और आसानी से लोन मिल सकता है। लेकिन कई बार न चाहते हुए भी कुछ गलत कदमों की वजह से आपका cibil स्कोर खराब हो जाता है और ऐसे में भविष्य में आपको लोन मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है । अब सवाल उठता है कि बिगड़े सिबिल स्‍कोर को सुधारने के क्‍या तरीके हैं और इसे कैसे दुरुस्‍त करवाया जा सकता है। अगर आप भी खराब क्रेडिट स्कोर से परेशान हैं तो पढ़ें ये आर्टिकल क्योंकि आज हम आपको सिबिल स्कोर ठीक करने के तरीके बता रहे हैं।

ये बैंक देते हैं सबसे सस्ता लोन, जेब पर बोझ नहीं बनेगा ब्याज

Hindi News / Business / Finance / इन तरीकों से अपने खराब Cibil स्कोर को करें दुरुस्त, आसानी से मिलेगा लोन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.