कैस कर सकते हैं आवेदन? ( How To Apply For Instant Loan )
लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले Navi Lending App पर कुछ जानकारी देनी होगी, जिसमें पैन नंबर, आधार नंबर आदि शामिल होगी। इसके बाद ऐप बता देगा कि आप इंस्टेंट लोन के लिए योग्य है कि नहीं। अगर आप लोन लेने के लिए योग्य हैं, तो मोबाइल ऐप के जरिए लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। खास बात है कि इसके लिए आपको बैंक का स्टेटमेंट या सैलरी स्लिप देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
चंद मिनटों में मिलेगा लोन
बता दें कि इसके लिए ऐप को अप्रैल में बीटा मोड में लॉन्च किया गया था। लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों ने इस ऐप का पूरा इस्तेमाल किया और घर बैठे ही लोन के लिए आवेदन किया। बता दें कि इस ऐप में सभी प्रक्रिया ऑनलाइन है, जिसमें बिना किसी परेशानी के लाभ उठा सकते हैं। प्रक्रिया पूरी होने के बाद चंद मिनटों में रुपये आपके खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
मिल रहा अच्छा रिस्पांस
नवी ऐप के सीईओ समित शेट्टी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान नवी लेंडिंग ऐप को अपने बीटा वर्जन में भी काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। इस ऐप को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ-साथ मशीन लर्निंग जैसे एंडवांस टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया गया है। इस ऐप को भारत में 150 शहरों में लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, भारतीय रिजर्व बैंक ने मोबाइल ऐप के जरिए लोन देने वाली कंपनियों को फटकार लगाई है। RBI ने डिजिटल लोन सेवाओं को अधिक पारदर्शी बनाने के अलावा ज्यादा ब्याज वसूलने पर नाराजगी जताई है।