15 हजार कमाने वालों को हर साल मिलेंगे 36 हजार रुपये, आप भी उठाएं इस योजना का लाभ
फिक्स्ड डिपोजिट पर लोन
आप फिक्स्ड डिपोजिट ( FD ) पर भी लोन ले सकते हैं। सभी बैंक एफडी पर लोन की सुविधा देते हैं। आपको FD की वैल्यू का 95% लोन मिल सकता है। ब्याज दर की बात करें तो FD पर ब्याज आपको 1-2% ज्यादा चुकाना होगा। यही नहीं लोन का टर्म FD की अवधि के बराबर होता है। इसमें आमतौर पर कोई चार्ज/प्री-पेमेंट चार्जेज नहीं होते हैं। हालांकि, आपने जिस बैंक से एफडी करा रखी हैं, वहीं से लोन लिया जा सकता है। इसके अलावा आपकी उम्र 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। नाबालिग की एफडी पर लोन नहीं मिलेगा।
PPF पर लोन
पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( PPF ) पर भी लोन लिया जा सकता है। इसमें पहले के 2 साल में PPF बैलेंस का 25% लोन मिलेगा। PPF ब्याज दर से 2% ज्यादा ब्याज देना होता है। PPF के बदले लोन 3 साल के लिए ले सकते हैं। इसमें भी आपको किसी तरह का चार्ज इस पर नहीं देना पड़ता। एक कारोबारी साल में सिर्फ एक बार लोन ले सकते हैं।
छोटे कारोबारियों को बड़ा तोहफा देने जा रही मोदी सरकार, जानें क्या होगा फायदा
NSC पर लोन
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट ( NSC ) पर भी लोन की सुविधा है। NSC की बदौलत आपको 80 से 85% तक लोन मिलता है। हालांकि, बैंक के हिसाब से ब्याज दरें अलग-अलग हो सकती हैं। लोन की अवधि NSC पीरियड के बराबर होगी। इसमें लोन अमाउंट का 1% प्रोसेसिंग फीस देनी होती है।