फाइनेंस

इनकम टैक्स रिफंड आया या नहीं इस तरह से करें चेक, जानें पूरा प्रोसेस

income tax refund का आदेश दिया है सरकार ने
एक सप्ताह के अंदर करना है रिफंड

Apr 18, 2020 / 07:37 am

Pragati Bajpai

नई दिल्ली: लोगों को राहत देने के लिए किए गए गई आर्थिक फैसलों में से एक इनकम टैक्स रिफंड भी थी। इस फैसले के तहत 5 लाख रुपए तक के टैक्स रिफंड (income tax refund) को जल्द से जल्द रिलीज कर दिया जाए। अगर आप भी इनकम टैक्स रिफंड (income tax refund 2020) का इंतजार कर रहे हैं लेकिन आपको नहीं पता कि कैसे अपने रिफंड का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

RBI का बड़ा फैसले 180 दिनों के बाद डिफॉल्ट लोन बनेगा NPA, जानें किसे होगा फायदा

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 5 से 7 दिनों के अंदर रिफंड मिल जाएगा। पिछले साल में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की ओर से 2.50 करोड़ रिफंड जारी किए गए थे। इसके तहत 1.84 लाख करोड़ रुपए की रकम रिफंड की गई थी।

रिफंड स्टेटस पता करने के लिए पैन नंबर और जिस साल का रिफंड भरना होगा । इन दो जानकारी भरने के बाद अब आपको नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भरना होगा। इसके बाद Proceed पर क्लिक करते ही स्टेटस आ जाएगा।

कोरोना ने बिगाड़ा टूरिज्म इंडस्ट्री का खेल, 96 फीसदी जगहों पर लगा है बैन

इनकम टैक्स पोर्टल में अपने इनकम टैक्स खाते में लॉग इन करने के बाद माय अकाउंट्स> रिफंड/डिमांड स्टेटस पर क्लिक करें। इसके बाद वह असेसमेंट ईयर भरें जिसका आपको रिफंड स्टेट चेक करना है।

अगर किसी भी वजह से आपकी रिक्वेस्ट प्रोसेस नहीं हो पाता तो दोबारा फिर से पूरा प्रोसेस करें । आखिर में आपको अपको अपना बैंक अकाउंट नंबर डालना होगा । इसके बाद आपको आपके रिफंड इंश्यू के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।

Hindi News / Business / Finance / इनकम टैक्स रिफंड आया या नहीं इस तरह से करें चेक, जानें पूरा प्रोसेस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.