पोस्ट ऑफिस (Post Office) ने ये योजना लड़कियों के लिए चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Smridhi Yojana) की सफलता के आधार पर शुरू किया है। इससे लड़कों का भी विकास हो सकेगा। इस योजना के तहत माता—पिता 10 साल तक के बच्चों का अकाउंट खुलवा सकते हैं। वहीं इससे ज्यादा उम्र होने पर वे खुद अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं। इस स्कीम में 100 रुपए के मिनिमम बैलेंस से खुलता है, जो ड़ेढ़ लाख रुपए तक है। अकाउंट में रुपए हर महीने जमा करने होंगे। इसमें सबसे ज्यादा 9.70 प्रतिशत ब्याज मिलता है। हालांकि ये साल दर साल सरकार की पॉलिसी के आधार पर बदलता रहता है।
वैसे ये स्कीम तमिलनाडू में चलाई जा रही है। लोगों की बेहतर प्रतिक्रिया को देखते हुए इसे देश के दूसरे राज्यों में भी शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। इस योजाना की खास बात यह है कि इस पर जो ब्याज मिलेगा उस पर इनकम टैक्स नहीं लगेगा। इससे खाता धारक को ज्यादा लाभ होगा। इस स्कीम के बारे में ज्यादा जानाकारी के लिए अपने आस—पास के डाकखाने या एजेंट से संपर्क किया जा सकता है। आप चाहे तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर भी डिटेल्स चेक कर सकते हैं।