फाइनेंस

PM Kisan Yojna 2000 : 10 करोड़ किसानों के खाते में आने वाले हैं पैसे, घर बैठे आप भी करें Online आवेदन

Highlights- इस योजना (PM Kisan Yojna 2000 ) के तहत देशभर के किसानों (Farmer) को हर साल ₹6000 की सहायता दी जाती हैं- इस योजना (PM Kisan Yojna 2000 ) की खास बात यह है कि केंद्र सरकार (Central Government) इस योजना में शामिल पात्र किसानों को ₹2000 की तीन किस्त के जरिए रकम सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर (Transfer) करती हैं- पैसा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (Direct benefit transfer) यानी डीबीटी के जरिए पहुंचता है

Jul 11, 2020 / 11:24 am

Ruchi Sharma

PM Kisan Yojna 2000 : 10 करोड़ किसानों के खाते में आने वाले हैं पैसे, घर बैठे आप भी करें Online आवेदन

नई दिल्ली. pradhan mantri kisan samman nidhi Yojna 2020 : किसानों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM-kisan Yojna 2020) पूरे राज्य में जारी की है। यह योजना 1 दिसंबर 2018 से प्रभावी हैं। इस योजना (PM Kisan Yojna 2000 ) के तहत देशभर के किसानों (Farmer) को हर साल ₹6000 की सहायता दी जाती हैं।
इस योजना (PM Kisan Yojna 2000 ) की खास बात यह है कि केंद्र सरकार (Central Government) इस योजना में शामिल पात्र किसानों को ₹2000 की तीन किस्त के जरिए रकम सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर (Transfer) करती हैं। पैसा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (Direct benefit transfer) यानी डीबीटी के जरिए पहुंचता है। केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा इस साल देश के 10 करोड़ किसानों (100 million farmer) को इसका लाभ मिलेगा और उनके खाते में 1 अगस्त से ₹2000 की किस्त जारी की जा सकती है। इस स्कीम के तहत जारी होने वाली यह छठी किस्त होगी।
जानिए कैसे देखे आवेदन में अपना नाम

इस दौरान अगर आपने इस योजना (pradhan mantri kisan samman nidhi Yojna 2020) का फायदा उठाने के लिए आवेदन किया है और आप अपना नाम लाभार्थियों की सूची में देखना चाहते हैं, तो आपके लिए सरकार ने अब यह सुविधाएं ऑनलाइन (Online) करा दी है। यानी आप घर बैठे अपना नाम लाभार्थियों की सूची में देख सकते हैं और पता लगा सकते हैं कि आप का नाम इस सूची में है या नहीं। आप इस pmkisan.gov.in लिंक पर जा कर देख सकते हैं।
नाम जोड़ने के लिए यहां करें Click

वहीं अगर आपका आवेदन किसी डॉक्यूमेंट (आधार, मोबाइल नंबर या बैंक खाता) (Aadhar Car, moble number, bank account) की वजह से रुका है तो वह कागजात ऑनलाइन अपलोड (Online Upload) भी कर सकते हैं। अगर आप किसान हैं और इस योजना (PM-kisan Yojna 2020) का लाभ लेना चाहते हैं तो आप इस बेवसाइट (Website for PM-kisan Yojna 2020) की मदद लेकर अपना नाम खुद जोड़ सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे…
– इसके लिए सबसे पहले आपके किसानों को इसके लिए pmkisan.gov.in बेवसाइट को लॉग इन करना होगा।
– इसमें दिये गए ”फार्मर कार्नर” वाले टैब में क्लिक करना होगा।
– इस टैब में किसानों को खुद को पीएम किसान योजना में पंजीकृत करने का विकल्प दिया गया है।
– अगर आपने पहले आवेदन किया है और आपका आधार ठीक से अपलोड नहीं हुआ है या किसी वजह से आधार नंबर गलत दर्ज हो गया है तो भी इसकी जानकारी भी इसमें मिल जाएगी।
एक बार जरूर कर लें रिकॉर्ड चेक

वहीं जिन लोगों ने हाल ही में आवेदन किया है वे भी अपना रिकॉर्ड चेक कर लें। आधार, अकाउंट नंबर और बैंक अकाउंट नंबर में नाम आदि चेक कर लें। ताकि पैसा मिलने में दिक्कत न हो। गौरतलब है कि रिकॉर्ड में कोई भी गड़बड़ी होगी तो निश्चित तौर पर आपको योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। जानकारी के मुताबिक पहले ही 1.3 करोड़ किसानों को आवेदन करने के बाद भी सिर्फ इसलिए पैसा नहीं मिल सका क्योंकि या तो उनके रिकॉर्ड में गड़बड़ी है या फिर आधार कार्ड नहीं है।
जारी है हेल्प लाइन नम्बर ( pradhan mantri kisan samman nidhi Yojna 2020 Help line number)

इस योजना के तहत कोई भी परेशानी होने पर आप हेल्प लाइन नम्बर पर कॉल कर सकते हैं। ये हैं हेल्पलाइन नम्बर..
– पीएम किसान की हेल्पलाइन नंबर 011-24300606
– पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
– पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
– पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011-23381092, 23382401
– पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109

Hindi News / Business / Finance / PM Kisan Yojna 2000 : 10 करोड़ किसानों के खाते में आने वाले हैं पैसे, घर बैठे आप भी करें Online आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.