बैंक ने जारी किया बयान
एचडीएफसी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि अब से 30 लाख रुपए के होम लोन पर 8.60 फीसदी ब्याज लिया जाएगा। वहीं, इसके अलावा 30 लाख से 75 लाख रुपए तक के कर्ज पर 8.85 फीसदी ब्याज लिया जाएगा। इसके अलावा 75 लाख रुपए से अधिक के लोन पर क्रमश: 8.90 फीसदी ब्याज दर लागू होगी। यह फायदा नए ग्राहकों के साथ-साथ बैंक के पुराने ग्राहकों को भी मिलेगा।
ये भी पढ़ें: अमरीका ने की ब्याज दरों में अब तक की सबसे बड़ी कटौती, जानिए क्या होगा भारत पर असर
महिलाओं को मिलेगी खास छूट
इस बार बैंक ने महिलाओं को ब्याज दरों में खास छूट दी है। बैंक ने जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं को 8.55 फीसदी ब्याज दर पर 30 लाख रुपए तक का होम लोन मिल सकता है। वहीं, इसी तरह 30 लाख से 75 लाख तक के होम लोन पर 8.80 फीसदी ब्याज देना होगा। इससे पहले बैंक ने 8 अप्रैल 2019 को ब्याज दरों में कटौती की थी। आपको बता दें कि बैंक ने एक दिनी, एक महीना, तीन महीना, छह महीना तथा एक साल की अवधि के लिए लोन की दरों में कटौती की गई थी।
ग्राहकों पर पड़ेगा असर
इससे पहले और भी कई बैंको ने ब्याज दरों में कटौती की है। जुलाई में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ब्याज दरों में 0.5 फीसदी की कटौती की थी। वहीं, एचडीएफसी ने महिलाओं को जो खास छूट दी है। उससे ग्राहक काफी खुश हैं। इसके साथ ही इसकी सीधा असर लोन लेने वाले ग्राहकों पर पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: घर की रसोर्इ को बड़ी राहत, बिना सब्सिडी गैस सिलेंडर हुआ 63 रुपए सस्ता
क्या होता है एमसीएलआर
एमसीएलआर पर कोई भी बैंक ब्याज की दर तय करता है। इस दर से कम दर पर देश का कोई भी बैंक लोन नहीं दे सकता है। सामान्य बोलचाल की भाषा में इसे आधार दर भी कहते हैं। एमसीएलआर को मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट भी कहते हैं। ये बैंचमार्क दर होती है। इस दर के बढ़ने के बाद बैंक से लिए गए सभी लोन महंगे हो जाते हैं।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्ट्री,अर्थव्यवस्था,कॉर्पोरेट,म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App