छोटे शहरों में ऑटो की बिक्री बढ़ी
इस सर्विस का नाम बैंक ने जिपड्राइव रखा है। यह लोन प्री-अप्रुव्ड लोन ऑफर वाले कस्टमर्स को ही मिलेगा। हाल ही में आंकड़ों से इस बात की जानकारी मिली है कि जन शहरे मे कोरोना वायरस काअसर कम देखने को मिला है वहां पर ऑटोमबाइल की बिक्री कमें इजाफा देखने को मिला है। वायरस से बचने के लिए लोग ेअपने पर्सनल व्हीकल का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे है। ऐसे में नॉन-मैट्रो शहरों में गाडिय़ों की बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
नेटबैंकिंग के थ्रू भी ले सकते हैं लोन
एचडीएफसी के अनुसार इस सर्विस का लाभ नेटबैंकिंग के माध्यम से भी लिया जा सकता है। ख्ख्इसके लिए उन्हें किसी भी प्री-अप्रुव्ड डॉक्युमेंट की जरूरत नहीं है। कस्टमर को केवल आवेदन फॉर्म के साथ पोस्ट डिस्बर्सल डॉक्युमेंट जमा करने होते हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा होने के 10 सेंकड के अंदर ऑटो डीलर के पारस रुपए ट्रांसफर कर दिए जाते हैं। बैंक के अनुसार प्री-अप्रुव्ड लोन ऑफर के कस्टमर्स कहीं से भी और कभी भी लोन ले सकते हैं। उनके पास गाड़ी की 100 फीसदी वैल्यू तक की ऑन रोड फंडिंग का ऑप्शन हाोग।
क्या है लोन लेने का पूरा प्रोसेस
– कस्टमर सबसे पहले अपने एचडीएफसी बैंक के नेटबैंकिंग में लॉगिन कर ऑफर चेक करें।
– अगर इसमें इंस्टैंट लोन का ऑफर है तो अवेल नाउ पर क्लिक करना होगा।
– इसके बाद आप create your own online Application पर क्लिक करें।
– आपको एप्लीकेशन फॉर्म मं कुछ पर्सनल डिटेल के बारे में जानकारी भरकर ‘continue’ पर क्लिक करना होगा।
– अब आपको कार का मॉडल, लोन अमाउंट, लोन की अवधि आदि भरकर ‘continue’ पर क्लिक करना होगा।
– उसके बाद कुछ डिक्लेयरेशंस आएंगी, उन सभी के आगे एक टिक बॉक्स में क्लिक करना होगा और फिर एप्लीकेशन को सबमिट करना होगा।
– टर्म टम्र्स एंड कंडीशंस पढऩे के बाद एग्री बटन दबाएं और और ओटीपी रिक्वेस्ट के लिए एग्री करें।
– रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे भरना होगा।
– 10 सेकेंड के अंदर ही लोन अमाउंट आपके द्वारा चुने गए कार डीलर को भेजा जाएगा।
– थोड़ी देर के बाद जरूरी डॉक्युमेंट्स की एक लिस्ट आएगी, जिसे आपको बैंक कर्मचारी को सौंपना होगा।