इस योजना की दूसरी खास बात यह है इसमें ब्याज हर 6 महीने के बाद मिलता है और उस की ब्याज दरें ( Interest Rate ) भी 6 महीने के बाद डिवाइस की जाती है। जी हां! जिसका मतलब होगा कि आपको ब्याज का भुगतान एकमुश्त होगा और अगर कोई भी व्यक्ति इस में निवेश करता है, तो जनवरी 2021 में ब्याज दरों ( Interest Rate ) में फिर से एक बार बदलाव किया जाएगा।
चलिए अब आपको बताते हैं कि इस योजना के तहत कौन और कैसे निवेश कर सकता है –
कैसे करें निवेश- किसी भी सरकारी बैंक से खरीदे जा सकते हैं इसके अलावा आईडीबीआई बैंक ( IDBI Bank ) , एक्सिस बैंक ( Axis Bank ) , एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank ) और आईसीआईसीआई बैंक ( ICICI Bank ) से भी इन्हें खरीदा जा सकता है। इन बॉन्ड्स को नकद, ड्राफ्ट, चेक और इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट के माध्यम से खरीदा जा सकता है यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि नकदी के रूप में अधिकतम सीमा ₹20000 है यानी आप ₹20000 से ज्यादा का बांड ( bond ) कैश के रूप में नहीं खरीद सकते ।
कितना करें निवेश – इस स्कीम में मैक्सिमम सीमा नहीं है लेकिन निवेश की शुरुआत ₹1000 से की जा सकती है यानी आप कम से कम ₹1000 या उसके मल्टीपल में जितना चाहे पैसा लगा सकते हैं ।
कौन कर सकता है निवेश –सरकार की इस स्कीम में सिर्फ भारतीय नागरिक ही निवेश कर सकते हैं यानी अगर आप n.r.i. हैं तो आप इस स्कीम में निवेश नहीं कर सकते है।